IND vs NZ: नहीं चला बुमराह का जादू, 30 ओवर में 167 रन देकर भी नहीं मिला कोई विकेट, बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से मिली शिकस्त, जसप्रीत बुमराह प्रभावित करने में रहे नाकाम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 12, 2020 11:10 AM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हरायाबुमराह ने तीन मैचों में 30 ओवर में खर्च किए 167 रन, नहीं मिला कोई विकेट

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, ये 31 सालों में पहली बार है जब भारत किसी वनडे सीरीज के सभी मैच हारा है। इससे पहले 1989 में उसे वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से हराया था। 

भले ही कप्तान कोहली ने दूसरे वनडे में हार के बाद कहा कि इस साल टेस्ट और टी20 के मुकाबले वनडे मैच उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं और फिर तीसरे वनडे में हार के बाद चहल ने भी यही बात दोहराई, लेकिन इस वनडे सीरीज में मिली करारी हार ने कोहली ऐंड कंपनी के प्रदर्शन पर कई सवाल जरूर खड़े किए हैं।

नहीं चला बुमराह का जादू, बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड

खासतौर पर इस वनडे सीरीज में बेरंग नजर आए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर। बुमराह तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले पाए। ये बुमराह के वनडे करियर में पहली बार है जब वह किसी द्विपक्षीय सीरीज में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं। 

बुमराह ने इस वनडे सीरीज में रन तो कम दिए, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले पाए और प्रमुख स्ट्राइक गेंदबाज की ये नाकामी भी टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ी। 

30 ओवर में 167 रन, पर बुमराह को नहीं मिला कोई विकेट

बुमराह ने इस सीरीज के तीन मैचों में 30 ओवर में 5.66 के इकॉनमी रेट से 167 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। वह न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर और भारत के नवदीप सैनी के बाद तीसरे ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्हें इस सीरीज में कोई विकेट नहीं मिला। 

बुमराह ने मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में 10 ओवर में 50 रन खर्च किए, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए। वास्तव में ये लगातार चौथा वनडे मैच है, जब बुमराह विकेट लेने में नाकाम रहे हैं। 

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या