भारत ने वेलिंगटन में रविवार को खेले गये पांचवें और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को 35 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। न्यूजीलैंड के सामने वेलिंगटन वनडे में जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 217 रनों पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स निशाम (44) ने सबसे अधिक रन बनाए और सातवें विकेट के तौर पर आउट हुए। इसके अलावा टॉम लैथम ने 18 रन और कप्तान केन विलियम्सन ने 39 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले। केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किये।
इससे पहले भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 252 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और एक समय उसके केवल 18 रनों पर 4 विकेट गिर गये। इसके बाद अंबाती रायुडू (90) और विजय शंकर (45) ने 98 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की। शंकर के रन आउट होने के बाद केदार जाधव (34) ने भी अहम पारी खेली।
इसके बाद आखिरी कुछ ओवरों में हार्दिक पंड्या ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए भारत को 250 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। पंड्या ने 22 गेंदों पर 45 रनों की दमदार पारी खेली। पंड्या ने इस दौरान 5 छक्के और दो चौके लगाए। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 विकेट झटके।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड: हेनरी निकोलस, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लैथम, जेम्स निशाम, मिशेल सैंटनर, कोविन डि ग्रैंडहोम, टॉड एस्ले, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।