IND vs NZ: सीरीज में छाए रायुडू-शमी, जानिए कौन रहे टॉप-5 बल्लेबाज-गेंदबाज

India vs New Zealand, 5th ODI: वनडे सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम किया। इस श्रृंखला के टॉप-5 बल्लेबाजों में 3, जबकि गेंदबाजों में 4 भारतीय रहे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 3, 2019 05:17 PM2019-02-03T17:17:22+5:302019-02-03T19:44:07+5:30

India vs New Zealand, 5th ODI: India tour of New Zealand, 2019: Top-5 batsman and bowler list | IND vs NZ: सीरीज में छाए रायुडू-शमी, जानिए कौन रहे टॉप-5 बल्लेबाज-गेंदबाज

IND vs NZ: सीरीज में छाए रायुडू-शमी, जानिए कौन रहे टॉप-5 बल्लेबाज-गेंदबाज

googleNewsNext

India vs New Zealand, 5th ODI: भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच में न्यूजीलैंड को रविवार (3 फरवरी) को वेलिंगटनम में 35 रन से पराजित किया। भारत ने इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीती। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 252 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 44.1 ओवर में 217 रन पर आउट हो गई। 

इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में अंबाती रायुडू, जबकि सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में ट्रेंट बोल्ट टॉप पर रहे। इस सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाजों में 3, जबकि गेंदबाजों में 4 भारतीय रहे।

टॉप-5 बल्लेबाज:

1) अंबाती रायुडू (भारत)- 190 रन (5 मैच)
2) शिखर धवन (भारत)- 188 रन (5 मैच)
3) रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)- 177 रन (5 मैच)
4) रोहित शर्मा (भारत)- 169 रन (5 मैच)
5) केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)- 162 रन (5 मैच)

टॉप-5 गेंदबाज:

1) ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)- 12 विकेट (5 मैच)
2) मोहम्मद शमी (भारत)- 9 विकेट (4 मैच)
3) युजवेंद्र चहल (भारत)- 9 विकेट (5 मैच)
4) कुलदीप यादव (भारत)- 8 विकेट (4 मैच)
5) भुवनेश्वर कुमार (भारत)- 7 विकेट (7 मैच)

अंबाती रायुडू की अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड खेल से भारत ने पांचवें मैच में न्यूजीलैंड को 35 रन से शिकस्त दी। भारत का शीर्ष क्रम फिर से नहीं चल पाया और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 18 रन था। अंबाती रायुडु (113 गेंदों पर 90 रन) ने विजय शंकर (64 गेंदों पर 45 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 98 और केदार जाधव (45 गेंदों पर 34 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 74 रन की उपयोगी साझेदारियां करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा। 

पंड्या ने स्लॉग ओवरों में 22 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे भारत ने 49.5 ओवर में 252 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 44.1 ओवर में 217 रन ही बना पाई। उसके लिए जेम्स नीशाम ने सर्वाधिक 44 रन बनाए।

Open in app