IND vs NZ, 4th ODI: डेब्यू मैच में महज 9 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल, फिर भी रच डाला ये इतिहास

India vs New Zealand, 4th ODI: ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की तूफानी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 31, 2019 2:32 PM

Open in App

India vs New Zealand, 4th ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में शुभमन गिल को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। इस मौके को शुभमन हालांकि पूरी तरह से भुना नहीं सके और महज 9 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इस बल्लेबाज ने एक रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया। शुभमन अब डेब्यू वनडे के टॉप-3 में बल्लेबाजी करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। गिल से पहल ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 19 साल और 287 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था। शुभमन फिलहाल 19 साल और 145 दिन के हैं। 

ट्रेंट बोल्ट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम की तूफानी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में पहली जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच बोल्ट ने लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर पांच, जबकि ग्रैंडहोम ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे भारतीय टीम 30.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई, जो टीम इंडिया का सातवां सबसे कम स्कोर है। टाड एस्टल (नौ रन पर एक विकेट) और जिमी नीशाम (पांच रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया।

भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया। दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक नाबाद 18 रन बनाए। उनके अलावा हार्दिक पंड्या (16), कुलदीप यादव (15) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। पदार्पण कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने नौ रन बनाए।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (नाबाद 30) और रोस टेलर (नाबाद 37) ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की अटूट साझेदारी की। टेलर ने 25 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के मारे। 

न्यूजीलैंड ने 212 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की जो गेंद शेष रहने के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले अगस्त 2010 में दाम्बुला में भारत को श्रीलंका ने 209 गेंद शेष रहते हराया था। गेंद शेष रहने के लिहाज से न्यूजीलैंड ने अपनी पांचवीं सबसे बड़ी जीत की बराबरी की।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडक्रिकेट रिकॉर्डविराट कोहलीबीसीसीआईआईसीसीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या