IND vs NZ, 4th T20I: फिर सुपर ओवर में हारा न्यूजीलैंड, भारत का ये रिकॉर्ड रहा कायम

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को के स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 31, 2020 17:09 IST2020-01-31T16:40:32+5:302020-01-31T17:09:40+5:30

India vs New Zealand 4rd T20I india won in super over New Zealand defeated by india | IND vs NZ, 4th T20I: फिर सुपर ओवर में हारा न्यूजीलैंड, भारत का ये रिकॉर्ड रहा कायम

IND vs NZ, 4th T20I: फिर सुपर ओवर में हारा न्यूजीलैंड, भारत का ये रिकॉर्ड रहा कायम

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 31 जनवरी को चौथे टी20 मैच में एक बार फिर रोमांचक जीत हासिल की। ये मुकाबला पिछली बार की तरह फिर से सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां भारत ने जीत दर्ज कर ली।

बता दें कि ये टी20 इतिहास में तीसरा ऐसा मौका है, जब भारत का कोई मुकाबला टाई हुआ हो। पहली बार ऐसा विश्व कप-2007 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था, जहां भारत ने बॉल-आउट के जरिए भारत ने जीत दर्ज की थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 जनवरी को भारत ने टाई के बाद सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड:
T20I बनाम वेस्टइंडीज, ऑकलैंड 2008 (हार)
T20I बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्रास्टचर्च 2010 (जीत)
T20I बनाम श्रीलंका, पल्लेकल 2012 (हार)
T20I बनाम वेस्टइंडीज, पल्लेकल 2012 (हार)
ODI बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 2019 (हार)
T20I बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड 2019 (हार)
T20I बनाम भारत हैमिल्टन 2020 (हार)
T20I बनाम भारत वेलिंगटन 2020 (हार)

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को के स्काई स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। इस सीरीज में दूसरे मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ है। इस तरह भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की लीड ले ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मेजबान टीम के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम कोलिन मुनरो (64), टिम शीफर्ट (57) और रॉस टेलर (24) की उम्दा पारियों की मदद से 20 ओवरों में सात विकेट पर 165 रन ही बना सकी थी।

इस तरह यह मैट टाई रहा और इसका फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में भारत ने पहले गेंदबाजी की। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने ओवर डाला और मेजबान टीम के बल्लेबाजों शीफर्ट (8) तथा मुनरो (5) ने 13 रन जुटाए। जवाब में भारतीय टीम पांच गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Open in app