IND vs NZ, 3rd T20: इतिहास रहा गवाह, आज तक भारत नहीं कर सका ये स्कोर चेज

IND vs NZ, 3rd T20: तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और ऋषभ पंत (28) की पारियों के बावजूद भारत छह विकेट पर 208 रन ही बना सका।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 10, 2019 5:10 PM

Open in App

India vs New Zealand, 3rd T20I: कॉलिन मुनरो के दम न्यूजीलैंड ने बड़े स्कोर वाले तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 10 फरवरी को भारत को 4 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। इसके साथ ही भारत का लगातार 10 श्रृंखला से जारी अजेय अभियान भी थम गया। भारत ने पिछली टी20 श्रृंखला 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाई थी। न्यूजीलैंड के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 4 रन से ये मैच हारकर सीरीज गंवा बैठी।

टी20 इतिहास को देखें तो भारत आज तक कभी भी 211 से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं कर सका है। साल 2009 में टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में श्रीलंका के खिलाफ 211 रन को सफलता से चेज करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया (230/8) बनाम न्यूजीलैंड को आज तक कोई नहीं पछाड़ सका है।

अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सफलतम चेज:

245/5 (18.5 ओवर)  - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, 16 फरवरी 2018

236/6 (19.2 ओवर) - वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, 11 जनवरी 2015

230/8 (19.4 ओवर) - इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, 18 मार्च 2016

215/5 (19.4 ओवर) - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, 10 मार्च 2018

211/4 (19.2 ओवर) - भारत बनाम श्रीलंका, 12 दिसंबर 2009

बता दें कि तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और ऋषभ पंत (28) की पारियों के बावजूद भारत छह विकेट पर 208 रन ही बना सका। दिनेश कार्तिक (16 गेंद में नाबाद 33, चार छक्के) और कृणाल पंड्या (13 गेंद में नाबाद 26, दो चौके, दो छक्के) ने सातवें विकेट के लिए 4-4 ओवर में 63 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल और मिशेल सेंटनकर ने क्रमश: 27 और 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। 

इससे पहले मुनरो ने 40 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेलने के अलावा टिम सीफर्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 80 और कप्तान केन विलियनसन (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 212 रन बनाए। कॉलिन डि ग्रैंडहोम (30) और डेरिल मिशेल (11 गेंद में नाबाद 19) ने अंत में चौथे विकेट के लिए 3.2 ओवर में 43 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कृणाल पंड्या ने चार ओवर में 54 जबकि उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या ने चार ओर में 44 रन लुटाए। खलील अहमद ने भी 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्डएमएस धोनीरोहित शर्माहार्दिक पंड्याक्रुणाल पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या