IND vs NZ: आखिरी गेंद पर हारी टीम, कप्तान ने गिनाईं टीम की कमियां

India vs New Zealand, 3rd T20I: जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय स्मृति के करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 (52 गेंद में) रन की पारी के बावजूद भारतीय महिला टीम चार विकेट पर 159 रन ही बना सकी।

By भाषा | Published: February 10, 2019 7:17 PM

Open in App

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला अपने नाम की। भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार को कहा कि जीत की स्थिति में पहुंचने के बाद मैच गंवाने को देखते हुए टीम को बल्लेबाजी में हो रही समस्याओं से निपटना होगा। भारतीय महिला टीम तीसरे टी20 में जीत के करीब पहुंच गई थी, जिसे अंतिम गेंद पर चार रन बनाने थे लेकिन टीम दो रन से हार गई। 

जीत के लिए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय स्मृति के करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 (52 गेंद में) रन की पारी के बावजूद भारतीय महिला टीम चार विकेट पर 159 रन ही बना सकी। स्मृति ने कहा, ‘‘मुझे लगता है लड़कियों ने कड़ी टक्कर दी। अगर आप श्रृंखला को देखेंगे तो हम 70 से 80 प्रतिशत समय मैच जीतने की स्थिति में थे। श्रृंखला में यह हमारे लिए अच्छी बात रही लेकिन हमें काफी सुधार करना होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें बल्लेबाजी की खामियों को जल्द से जल्द ठीक करना होगा। हमें कोई ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो 20 ओवर तक बल्लेबाजी कर सके और बीच के ओवरों तथा अंतिम ओवरों में रन निकाल सके।’’

स्मृति ने इस टी20 श्रृंखला में 60 की औसत से सबसे ज्यादा 180 रन बनाये जिसमें दो अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। बांये हाथ की इस बल्लेबाज को हालांकि दूसरे छोर से किसी का दमदार साथ नहीं मिला। इस खब्बू बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं भारत के लिए मैच समाप्त करना चाहती थी। मुझे इतनी निराशा कभी नहीं हुई। मैं किसी भी तरह से टीम को जीत दिलाना चाहती थी लेकिन दुर्भाग्य से मैं ऐसा नहीं कर सकी।’’ 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या