IND vs NZ, 2nd Test: न्यूजीलैंड से निपटने के लिए टीम इंडिया की अनोखी तैयारी, इस नए अंदाज में की ट्रेनिंग, देखें वीडियो

India vs New Zealand, 2nd Test: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए अनोखे अंदाज में की ट्रेनिंग

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 28, 2020 4:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली थी 10 विकेट से शिकस्तभारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट से पहले टर्बो टच नामक नए ड्रिल को किया ट्रेनिंग सेशन में शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में मिली 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम शनिवार से क्राइस्टचर्च के हेग ओवल मैदान पर शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर बराबरी हासिल करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।

इसके लिए टीम इंडिया बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग की प्रैक्टिस के अलावा अपने ट्रेनिंग सेशनल में एक नया ड्रिल भी शामिल किया है, जिसका नाम है, 'टर्बो टच, जिसमें हर खिलाड़ी को दो टच के बीच एक गोल करना होता है।

टीम इंडिया ने ट्रेनिंग सेशन में शामिल किया नया ड्रिल

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर इस वी़डियो में टीम के स्ट्रेंथ ऐंड कंडिशनिंग कोट निक वेब ने इस ड्रिल को समझाया है।

वेब ने कहा, हम यात्रा के दिन बाद शुरुआत करने के लिए एक आम वॉर्म-अप करते हैं। हम हमेशा ही इसे एक जुनूनी खेल से खत्म करने कोशिश करते हैं, जिसे 'टर्बो टच' के नाम से जाना जाता है।

उन्होंने कहा, 'इसमें खिलाड़ियों को दो समूहों में बांटा जाता है और वे दो गोलों के बीच स्कोर करने की कोशिश करते हैं। उनके पास गोल करने के लिए केवल दो टच होते हैं और उन्हें भागने और बचने की कोशिश करनी पड़ती है और मैं बीच में नियम बदलने की भी कोशिश करता हूं।'

इस खेल के लिए हल्की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है और खिलाड़ियों को हल्के हाथ का इस्तेमाल करना होता है। 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या