भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 90 रन बनाए, जिससे उसकी बढ़त 97 रन की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी 5 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेटते हुए भारत ने पहली पारी में 7 रन की बढ़त हासिल की थी। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बैटिंग लड़खड़ा गई और ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटकते हुए भारतीय टीम के 6 विकेट सस्ते में गिरा दिए।
इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में टॉम लाथम ने सर्वाधिक 52 जबकि काइल जैमीसन ने 49 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4, बुमराह ने 3 विकेट लिए जबकि दो विकेट रवींद्र जडेजा और एक विकेट उमेश यादव को मिला। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे।