IND vs NZ, 2nd Test: पहले दिन न्यूजीलैंड ने बनाए 63/0, भारत से 179 रन पीछे

India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्चर्च के हेग ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का हाल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 29, 2020 12:26 IST

Open in App

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ शनिवार से क्राइस्टचर्च के हेग ओवल मैदान में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन बिना विकेट खोए 63 रन बनाए। भारत को पहली पारी में 242 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड के ओपनरों ने उसे मजबूत शुरुआत दिलाई, दिन का खेल खत्म होने तक टॉम ब्लंडेल 29 और टॉम लाथम 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 242 रन पर सिमट गई। भारत के लिए पृथ्वी शॉ, पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतक बनाए, न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने 5 विकेट झटके।

भारत की शुरुआत खराब रही और मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पृथ्वी शॉ ने 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 64 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेलते हुए विदेश में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा।

टी के बाद विराट कोहली (3) और रहाणे (7) भी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन इसके बाद पुजारा और हनुमा विहारी ने अर्धशतक ठोकते हुए पांचवें विकेट के लिए 81 रन को जोड़ते हुए भारतीय पारी को संभाला, लेकिन विहारी टी से ठीक पहले आउट हो गए। 

 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या