IND vs NZ, 2nd t20: आखिरी 4 ओवरों में न्यूजीलैंड जड़ सका सिर्फ 1 बाउंड्री, भारत को जीत के लिए 133 रन की दरकार

भारतीय टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2020 2:00 PM

Open in App

न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी20 मैच में जीत के लिए 133 रन का टारगेट दिया है। ऑकलैंड में 26 जनवरी को खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए।

भारत ने आखिरी चार ओवरों में काफी कसी हुई गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड आखिरी 24 गेंदों में सिर्फ 23 रन ही बना सका। इस दौरान सिर्फ ही बाउंड्री (सेफर्ट द्वारा 19.5 ओवर में छक्का) देखने को मिली।

भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 132 रनों पर रोक दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई, जबकि पिछले मैच में उसने 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।

मेजबान टीम के लिए इस मैच में टिम सिफर्ट ने 26 गेंदों पर नाबाद 33, मार्टिन गुप्टिल ने 33, कोलिन मुनरो ने 26, रॉस टेलर ने 18 और कप्तान केन विलियम्सन ने 14 रन बनाए।

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने अपने चार ओवरों में मात्र 18 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। उनके अलावा शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्मारवींंद्र जडेजा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या