IND vs NZ: मयंक अग्रवाल का अनोखा कमाल, कर ली 30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

Mayank Agarwal: टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 21, 2020 09:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देमयंक अग्रवाल ने पहले टेस्ट में खेली 34 रन की शानदार पारीमयंक अग्रवाल ने की मनोज प्रभाकर के 30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए वेलिंगटन टेस्ट मैच में नया इतिहास रच दिया। मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट के पहले दिन 34 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पहले टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र में आउट होने के साथ ही मयंक अग्रवाल न्यूजीलैंड में किसी टेस्ट मैच के पहले सत्र में अविजित रहने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए, उनसे पहले ये उपलब्धि 1990 में मनोज प्रभाकर ने हासिल की थी।

मयंक अग्रवाल ने की 30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

मयंक अग्रवाल ने टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए पहले सत्र में जमकर बैटिंग की और टीम इंडिया के लंच तक 3 विकेट पर 79 के स्कोर में 29 रन पर नाबाद रहे।

30 साल पहले मनोज प्रभाकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत के 358/9 (पारी घोषित) के स्कोर में 268 गेंदों में 95 रन बनाए थे। इस मैच का पहला और आखिरी दिन बारिश में धुल गया था और ये मैच ड्रॉ समाप्त हुआ था। 

इससे पहले पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन टिम साउदी और पहला मैच खेल रहे काइल जैमीसन ने 40 के स्कोर तक ही पृथ्वी शॉ (16), पुजारा (11) और कोहली (2) को पविलियन लौटा दिया। 

लेकिन मयंक अग्रवाल ने एक छोर मजबूती से थामे रखा और 84 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 34 रन की छोटी लेकिन शानदार पारी खेली। वह लंच के बाद के सत्र में इसी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।

टॅग्स :मयंक अग्रवालभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या