IND vs NZ, 1st T20I: इस फेहरिस्त में कॉलिन मुनरो हुए शुमार, सिर्फ 3 बल्लेबाज ही कर सके थे ऐसा

IND vs NZ, 1st T20I: कॉलिन मुनरो 50 वनडे मैचों में 1138 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में मुनरो 7 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 के 50 मुकाबलों में बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 3 शकत और 8 अर्धशतक की मदद से 1327 रन बना चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 06, 2019 1:52 PM

Open in App

India vs New Zealand, 1st T20I: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में 6 फरवरी को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में टिम सेफर्ट और कॉलिन मुनरो मैदान पर उतरे।

इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। इस दौरान सेफर्ट ने 43 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। उनके अलावा मुनरो ने 20 गेंदों में 4 बाउंड्री के दम 34 रन बनाए। इसी के साथ मुनरो ने टी20 (घरेलू+अंतर्राष्ट्रीय) में 5 हजार रन पूरे कर लिए।

कॉलिन मुनरो को टेस्ट में सिर्फ 1 ही मैच खेलने को मिला है, जिसमें वह कुल 15 ही रन बना सके। हालांकि बात अगर 50 वनडे मैचों की करें, तो इसमें मुनरो 1138 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में मुनरो 7 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी20 के 50 मुकाबलों में बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 3 शकत और 8 अर्धशतक की मदद से 1327 रन बना चुके हैं।

टी20 क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

ब्रैंडन मैक्कलममार्टिन गप्टिलरॉस टेलरकॉलिन मुनरो

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडकोलिन मुनरोक्रिकेट रिकॉर्डक्रिकेट ग्राउंडएमएस धोनीरोहित शर्माब्रैंडन मैकलममार्टिन गप्टिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या