IND vs NZ: श्रेयस अय्यर-केएल राहुल के धमाके से भारत ने ठोक डाले 347 रन, हैमिल्टन वनडे में बने ये कमाल के रिकॉर्ड

India vs New Zealand, 1st ODI: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में टॉस हारकर पहले खेलते हुए बनाए 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 5, 2020 12:11 PM2020-02-05T12:11:54+5:302020-02-05T12:24:47+5:30

India vs New Zealand, 1st ODI: Shreyas Iyer and KL Rahul guide India to 347, list of records in Hamilton | IND vs NZ: श्रेयस अय्यर-केएल राहुल के धमाके से भारत ने ठोक डाले 347 रन, हैमिल्टन वनडे में बने ये कमाल के रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए की 136 रन की जोरदार साझेदारी

googleNewsNext
Highlightsभारत ने हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए बनाए 347 रनभारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 103 रन और केएल राहुल ने बनाए 88 रन

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में बुधवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 103 और केएल राहुल ने 88 रन की तूफानी पारियां खेलीं, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदों में 103 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपना पहला वनडे शतक जड़ा जबकि केएल राहुल ने महज 64 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 88 रन की जोरदार पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेटे के लिए 136 रन की जोरदार साझेदारी की, भारत के बड़े स्कोर की प्रमुख वजह बना। 

इस मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए वनडे में डेब्यू करते हुए ओपनिंग की और वनडे डेब्यू में ओपनिंग करने वाली चौथी भारतीय जोड़ी बन गई।

इस मैच में भारतीय टीम के विशाल स्कोर से कई रिकॉर्ड बने, डालिए एक नजर।

हैमिल्टन वनडे में बने ये कमाल के रिकॉर्ड

हैमिल्टन में भारत ने बनाया पहले खेलते हुए दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर

हैमिल्टन में भारत का 347 रन का स्कोर यहां वनडे में पहले खेलते हुए बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। रिकॉर्ड 2014 में 363 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के नाम है।

हैमिल्टन में पहली पारी में उच्चतम स्कोर (वनडे)

363 वेस्टइंडीज v न्यूजीलैंड 2014 (जीता)
347 भारत v न्यूजीलैंड 2020* 
346 ऑस्ट्रेलिया v न्यूजीलैंड, 2007 (हारा)
339 दक्षिण अफ्रीका v जिम्बाब्वे 2015 (जीता)

कोहली ने गांगुली को पछाड़ा

इस मैच में अपनी 51 रन की पारी के दौरान विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। 

वनडे में भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन

6641 एमएस धोनी (172 पारियां)
5239 मोहम्मद अजहरुद्दीन (162 पारियां)
5123 विराट कोहली (83 पारियां)
5082 सौरव गांगुली (142 पारियां)

अय्यर ने हैमिल्टन में बनाया भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

श्रेयस अय्यर की इस मैच में खेली गई 103 रन की पारी हैमिल्टन में किसी भारतीय बल्लेबाज की वनडे में दूसरी सबसे बड़ी पारी है, रिकॉर्ड 2009 में इस मैदान पर 125 रन बनाने वाले सहवाग के नाम है।

हैमिल्टन में वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (भारत)

125* वीरेंद्र सहवाग v न्यूजीलैंड, 2009 
103 श्रेयस अय्यर v न्यूजीलैंड 2020* 
100 शिखर धवन v आयरलैंड 2015 
88* केएल राहुल v न्यूजीलैंड 2020

अय्यर-राहुल ने की हैमिल्टन में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने हैमिल्टन में तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े, जो इस मैदान पर भारत की तरफ से तीसरे सबसे बड़ी साझेदारी है।

हैमिल्टन में भारत के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी

201 वीरेंद्र सहवाग - गौतम गंभीर v न्यूजीलैंड, 2009  (1st)
174 शिखर धवन - रोहित शर्मा v आयरलैंड 2015 (1st)
136 श्रेयस अय्यर - केएल राहुल v न्यूजीलैंड, 2020 (4th)*
127* एमएस धोनी - रवींद्र जडेजा v न्यूजीलैंड, 2014 (6th)

Open in app