IND vs Eng: मैच के दौरान स्टेडियम में बनी रेलिंग पर चढ़ गया बच्चा, फिर मैदान में घुस किया कुछ ऐसा कि भागकर आए सुरक्षाकर्मी

India vs England, 2nd Test: पहला टेस्ट मैच बड़े अंतर से हारने के बाद दूसरे टेस्ट में भारत ने दमदार वापसी की है। भारत इंग्लैंड को चौथी पारी में 450 से अधिक का टारगेट देना चाहेगी।

By अमित कुमार | Updated: February 15, 2021 13:32 IST2021-02-15T13:18:40+5:302021-02-15T13:32:19+5:30

India vs England Young kid breaches security at Chepauk on Day 3 climbs railings and enters field | IND vs Eng: मैच के दौरान स्टेडियम में बनी रेलिंग पर चढ़ गया बच्चा, फिर मैदान में घुस किया कुछ ऐसा कि भागकर आए सुरक्षाकर्मी

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीसरे दिन मजबूत दिखाई पड़ रही है।लंच ब्रेक के दौरान रेलिंग क्रॉस कर एक बच्चा मैदान पर घुस आया।बच्चे को मैदान में जाता देख सुरक्षाकर्मियों ने जाकर उसे पकड़ने का काम किया।

IND vs ENG, 2nd Test, England tour of India, 2021: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि कैसे लंच ब्रेक के दौरान एक बच्चा स्टेडियम में घुस आया। बच्चे ने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान पर घुसने की कोशिश की। जब वह मैदान में एंट्री करने में कामयाब हो गया तो सुरक्षाकर्मियों की नजरें उस पर पड़ी। 

 हालांकि बच्चा जब मैदान के अंदर गया तब दोनों टीमों के किसी भी खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आया। इस दौरान बच्चे ने दूर से ही क्रिकेटर्स की तरफ हाथ से वेव किया और वापस चला गया। सुरक्षा भंग करने के लिए पुलिस ने बच्चे को पकड़ लिया। मैच की बात करें तो विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने मुश्किल पिच पर अच्छी बल्लेबाजी करके टीम की लीड को 391 रन तक पहुंचा दिया है। 

दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इन दोनों ने तब स्थिति संभाली जबकि भारत ने पहले घंटे में लगातार विकेट गंवाये। भारत ने सुबह एक विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया और इस सत्र में पांच विकेट गंवाने के साथ 102 रन भी जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने 63 रन देकर तीन और मोईन अली ने 46 रन देकर दो विकेट लिये हैं। 


 

अश्विन ने अक्षर पटेल (सात) के आउट होने के बाद क्रीज संभाली और सकारात्मक बल्लेबाजी की। उन्होंने स्वीप शॉट अच्छी तरह से खेले। कोहली ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन इस बीच कुछ दर्शनीय ड्राइव लगाये। इंग्लैंड ने सुबह भारत के विकेट निकालने में देर नहीं लगायी। चेतेश्वर पुजारा (सात) दिन के पहले ओवर में ही रन आउट हो गये। वह लीच की गेंद फ्लिक करने के लिये आगे आये लेकिन सही समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच सके। 

Open in app