Ind Vs Eng: भारत की पहले टेस्ट में हार पर कप्तान कोहली ने इंग्लैंड में कर दिए ये दो बड़े कारनामे

कोहली को छोड़ टीम इंडिया का कोई और बल्लेबाज क्रीज पर पैर नहीं जमा सका। हार्दिक पंड्या ने जरूर 61 गेंदों पर 31 रन बनाए।

By विनीत कुमार | Updated: August 4, 2018 17:18 IST2018-08-04T17:18:16+5:302018-08-04T17:18:16+5:30

india vs england virat kohli second captain from india to hit most runs in england in a test | Ind Vs Eng: भारत की पहले टेस्ट में हार पर कप्तान कोहली ने इंग्लैंड में कर दिए ये दो बड़े कारनामे

विराट कोहली

बर्मिंघम, 4 अगस्त: विराट कोहली किसी इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में पहले टेस्ट में पहली पारी में 149 और फिर दूसरी पारी में 51 रन बनाये। हालांकि, उनके इस संघर्ष के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 194 रन बनाने थे लेकिन खेल के चौथे दिन शनिवार को पूरी टीम 162 पर सिमट गई।

बहरहाल, कोहली बतौर भारतीय कप्तान इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज जरूर बन गये। भारतीय कप्तान के तौर पर इस मामले में सबसे आगे मंसूल अली खान पटौदी है। पटौदी ने 1967 में लीड्स टेस्ट में 64 और 148 रनों  की पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मैनचेस्टर में मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बतौर कप्तान 1990 में 179 और 11 रनों की पारी खेली और वे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

ये हैं इंग्लैंड में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

- मंसूर अली खान पटौदी (64 और 148 रन), लीड्स टेस्ट (1967)
- विराट कोहली (149 और 51), बर्मिंघम (2018)
- मोहम्मद अजहरूद्दीन (179 और 11), मैनचेस्टर (1990)
- सौरव गांगुली (68 और 99), ट्रेंटब्रिज (2002) 

कोहली ने कायम किया ये रिकॉर्ड भी

कोहली किसी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। कोहली ने यह कारनामा 11 बार किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने ऐसा 9-9 बार किया। वहीं, सुनील गावस्कर ने 6 और वीवीएस लक्ष्मण ने ऐसा 4 बार किया है।

बर्मिंघम में कोहली को छोड़ सभी रहे फेल

कोहली को छोड़ टीम इंडिया का कोई और बल्लेबाज क्रीज पर पैर नहीं जमा सका। हार्दिक पंड्या ने जरूर 61 गेंदों पर 31 रन बनाए और आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 110 रन बना लिये थे और उसकी जीत की उम्मीद जताई जा रही थी। 

इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाये थे। जवाब में भारत कोहली के 149 रनों की पारी की बदौलत दूसरी पारी में 274 रन ही बना सका। इसके बाद इशांत शर्मा (51/5) और रविचंद्रन अश्विन (59/3) की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 180 पर समेट दिया।  

Open in app