Ind vs Eng: मैच से पहले विराट कोहली ने किया महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल, वीडियो हो रहा वायरल

India vs England: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। उनके स्थान पर अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन अब वह वापस टीम से जुड़ गए हैं।

By अमित कुमार | Updated: February 3, 2021 16:54 IST2021-02-03T16:50:25+5:302021-02-03T16:54:18+5:30

India vs England Virat Kohli mimics MS Dhoni legendary helicopter shot during practice hours | Ind vs Eng: मैच से पहले विराट कोहली ने किया महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल, वीडियो हो रहा वायरल

विराट कोहली। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का रोल बेहद अहम होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी उसी लय को इस सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेंगे। विराट कोहली 87 टेस्ट की 147 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7318 रन बना चुके हैं।

IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बारतीय खिलाड़ी मैच से पहले जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। 

इस दौरान कप्तान विराट कोही महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की नकल करते भी दिखाई दे रहे हैं। कोहली के अस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स , तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने छह सप्ताह के कड़े पृथकवास के बाद चेपॉक पर पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया जबकि इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दूसरे कोरोना टेस्ट में भी नेगेटिव पाए गए। ये तीनों श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे। 

स्टोक्स और आर्चर ने भी शुरू किया अभ्यास

स्टोक्स और आर्चर को कार्यभार संतुलन के लिए आराम दिया गया था। जबकि बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दौरे से बाहर थे। तीनों अपने साथियों से पहले भारत पहुंच गए थे और तीन आरटी. पीसीआर टेस्ट में खरे उतरने के बाद नेट पर अभ्यास किया। इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन ने कहा कि खिलाड़ियों के पहले समूह आर्चर, बर्न्स, स्टोक्स ने आज अभ्यास किया। 

आईसीसी रैंकिंग में चौथे स्थान पर विराट कोहली

विराट कोहली चौथे स्थान के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी नई रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के फायदे से छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली (862 अंक) और पुजारा (760 अंक) के अलावा टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी आठवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं।

Open in app