Ind Vs Eng: कोहली ने 23वां टेस्ट शतक लगाकर कर ली सहवाग की बराबरी, ये दमदार रिकॉर्ड्स भी किये अपने नाम

कोहली भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-4 में पहुंच गये हैं।

By विनीत कुमार | Published: August 20, 2018 9:06 PM

Open in App

नॉटिंघम, 20 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ टेंट ब्रिज में जारी तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर विराट कोहली ने एक तरफ जहां भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है वहीं, रिकॉर्ड्स बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में 191 गेंदों पर अपना 23वां टेस्ट शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग के टेस्ट में लगाये 23 शतकों की बराबरी कर ली।

भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर (51) के नाम हैं। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (36) और तीसरे स्थान पर सुनील गावस्कर (34) हैं। वहीं, कोहली अब इस लिस्ट में 23 शतकों के साथ संयुक्त रूप से वीरेंद्र सहवाग के साथ खड़े हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम 22 टेस्ट शतक हैं।

कोहली बतौर कप्तान दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 25 शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है।

बतौर कप्तान शतक लगाने वाले टॉप खिलाड़ी

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)- 25 शतकरिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 19 शतकविराट कोहली (भारत)- 16 शतकएलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)/स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)/स्टीव स्मिथ- 15 शतक

कोहली भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई खिलाड़ियों की लिस्ट में भी टॉप-4 में पहुंच गये हैं। उपमहाद्वीप से बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने के एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं। उनके नाम 18 शतक हैं।

महाद्वीप से बाहर सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर- 18 शतकसुनील गावस्कर- 15 शतकराहुल द्रविड़- 14 शतकविराट कोहली- 11 शतकइंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान)- 10 शतक

कोहली हालांकि तीसरे टेस्ट में शतक लगाने के कुछ देर बाद ही क्रिस वोक्स का शिकार हुए। वह भारतीय पारी के 94वें ओवर में वोक्स की गेंद पर 103 रन बनाकर LBW हुए। कोहली ने 197 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके लगाये। 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीसुनील गावस्करवीरेंद्र सहवागसचिन तेंदुलकरराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या