Ind vs ENG: इंग्लैंड पर जोरदार जीत में कोहली का 'विराट रिकॉर्ड', गांगुली को पीछे छोड़ लिखा नया इतिहास

Virat Kohli: विराट कोहली सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए भारत के दूसरे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 22, 2018 16:16 IST2018-08-22T16:16:58+5:302018-08-22T16:16:58+5:30

India vs England: Virat Kohli becomes second most successful indian test captain | Ind vs ENG: इंग्लैंड पर जोरदार जीत में कोहली का 'विराट रिकॉर्ड', गांगुली को पीछे छोड़ लिखा नया इतिहास

विराट कोहली बने दूसरे सबसे टेस्ट सफल कप्तान

नॉटिंघम, 22 अगस्त: टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रन से हराते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत से जीत के लिए मिले 521 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम मैच के पांचवें दिन बुधवार को अपनी दूसरी पारी में 317 रन के स्कोर पर सिमट गई। 

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोस बटलर ने सबसे अधिक 103 रन बनाए जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके। इस जीत के बावजूद भारत सीरीज में अभी 1-2 से पीछे है।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की 22वीं टेस्ट जीत है और वह सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है जिनकी कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते हैं। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान

एमएस धोनीः 60 टेस्ट, 27 जीत
विराट कोहली: 38 टेस्ट, 22 जीत
सौरव गांगुली, 49 टेस्ट, 21 जीत
मोहम्मद अजहरुद्दीन, 47 टेस्ट, 14 जीत

38 टेस्ट मैच के बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान

30 रिकी पॉन्टिंग
27 स्टीव वॉ
22 माइकल वॉन/ विराट कोहली
21 विवियन रिचर्ड्स/ मार्क टेलर 
20 एंड्र्यू स्ट्रॉस

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड पर इस मैच में मिली 203 रन की जीत भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत 1986 में लीड्स में 279 रन की जीत के साथ दर्ज की थी। भारत की ये ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी और इंग्लैंड की धरती पर कुल सातवीं जीत है। 

Open in app