Highlightsविराट कोहली ने 79 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली।आदिल राशिद ने एक बार फिर विराट कोहली का विकेट लिया।पिछले कुछ सालों में लेग स्पिनर्स के खिलाफ कोहली संघर्ष करते दिखे हैं।
IND vs ENG, 2nd ODI, England tour of India, 2021: भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी एक अर्धशतकीय पारी निकली। इससे पहले सीरीज के पहले वनडे में भी विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था। हालांकि, फैंस बेसब्री के साथ विराट कोहली के शतक का इंतजार कर रहे हैं।
भले ही विराट कोहली इस मुकाबले में शतक नहीं लगा सके हों, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। किसी एक नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 10 हज़ार रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए इस लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है।
वनडे क्रिकेट में नंबर तीन पर खेलते हुए विराट कोहली ने 190 पारियों में 10 हज़ार रन पूरे किए हैं। कोहली का यह रिकॉर्ड सचिन और पोंटिग से भी तेज़ी से बनाया गया रिकॉर्ड है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई थी। टीम ने 37 के स्कोर पर ही अपने दो बड़े खिलाड़ियों का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने टीम को संभालने का काम किया।
सैम कर्रन ने रोहित शर्मा को आदिल राशिद के हाथों कैच आउट कराया। पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद इंग्लैंड ने दमदार वापसी की है। इंग्लैंड ने दूसरे मैच में भारत को विकेट से हरा दिया है। भारत को पहली सफलता 17वें ओवर में मिली। रोहित शर्मा की बेहतरीन फील्डिंग पर जेसन रॉय रन आउट हो गए। रॉय ने 55 रन बनाए और बेयरस्टो के साथ 110 रन जोड़े।