भारत vs इंग्लैंड: विराट कोहली ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, छोड़ा दुनिया के सभी बल्लेबाजों को पीछे

Virat Kohli: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में एक नया इतिहास रचते हुए छोड़ा दुनिया के सभी बल्लेबाज को पीछे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 4, 2018 09:48 AM2018-07-04T09:48:36+5:302018-07-04T09:48:36+5:30

India vs England: Virat Kohli Becomes Fastest Player To reach 2000 T20I Runs | भारत vs इंग्लैंड: विराट कोहली ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, छोड़ा दुनिया के सभी बल्लेबाजों को पीछे

विराट कोहली

googleNewsNext

मैनचेस्टर, 04 जुलाई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को पहले टी20 में एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली इस मैच के दौरान टी20 इंटरनेसनल में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। 

कोहली ने महज 56 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने ये उपलब्धि 66 पारियों में हासिल की थी। संयोग से कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है, उन्होंने ये उपलब्धि 27 पारियों में बनाते हुए हासिल की थी। 

ये मैच शुरू होने से पहले कोहली को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 8 रन की जरूरत थी और उन्होंने भारतीय पारी के 16वें ओवर में ये रिकॉर्ड बनाया। कोहली ने इस मैच में 22 गेंदों में 20 रन बनाए। केएल राहुल के शतक की बदौलत भारत ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया।

पढ़ें: Ind Vs Eng: कुलदीप के पंच के बाद राहुल का धमाका, भारत ने पहले T20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम और मार्टिन गप्टिल और पाकिस्तान के शोएब मलिक ने ये उपलब्धि हासिल की थी। 

पढ़ें: Sports Flashback: आयरलैंड ने जब वेस्टइंडीज को किया था 25 रनों पर ऑलआउट

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में एक और भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने अब तक 1981 रन बना लिए हैं और उन्हें 2000 रन पूरे करने के लिए अब महज 19 रन चाहिए।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड): 75 मैच-2271 रन
ब्रैंडन मैकलम (न्यूजीलैंड): 71 मैच-2140 रन
शोएब मलिक (पाकिस्तान): 100 मैच-2039 रन
विराट कोहली (भारत): 60 मैच-2012 रन*
रोहित शर्मा (भारत): 82 मैच-1981 रन*

Open in app