लंदन, 29 अगस्त: भारत और इंग्लैंड की टीमें 30 अगस्त से रोज बाउल मैदान पर चौथे टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी। इस सीरीज में अब तक टॉस ने अहम भूमिका निभाई है और अब चौथे टेस्ट में भी इसके महत्वपूर्ण होने की पूरी संभावना है।
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान जब पहला दिन बारिश में धुल गया तो बादल छाए मौसम, और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार विकेट पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम महज 107 रन पर सिमट गई।
लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना था कि अगर इस मैच में टॉस भारत जीतता और इंग्लैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाता तो जैसी परिस्थितियों थीं, उसमें इंग्लिश बैटिंग की भी वही हालत होती जैसी भारत की हुई थी। भारत इस मैच को एक पारी और 159 से हार गया था।
नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी टॉस ने अहम भूमिका निभाई। ज्यादातर विशेषज्ञों की राय थी कि बैटिंग के लिए अनुकूल विकेट पर जो रूट का टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला पूरी तरह गलत था। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने तो मजाक में कहा भी कि भारतीय टीम को जो रूट के इस विनम्र कदम के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ये मैच 203 रन के बड़े अंतर से जीता।
चौथा टेस्ट साउथम्पटन के रोज बाउल में खेला जाएग और परिस्थितियों को देखते हुए एक बार फिर से टॉस इस मैच में भी अहम रोल निभा सकता है। इसकी बानगी पिछले हफ्ते इस मैदान में हैंपशर और नॉटिंघमशर के बीच खेले गए मैच में देखने को मिली।
इस मैच में दोनों ही टीमों ने दूसरी पारी में पहली पारी से ज्यादा रन बनाए। यानी कि शुरुआती दिनों में बैटिंग करना आसान नहीं था लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा परिस्थितियां आसान होती गईं।
इस मैच के लिए माना जा रहा है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी चुनेगी। तेज गेंदबाजों को पहले दिन इस विकेट से काफी मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में जो भी टीम पहले गेंदबाजी करेगी उसके पास विपक्षी टीम को सस्ते में समेटने का मौका होगा।
स्पिनरों के इस मैच में चौथे और पांचवें दिन अपना असर छोड़ने की उम्मीद है, जो इस मैदान पर पिछले हफ्ते हैंपशर और नॉटिंघमशर के बीच खेले गए मैच के दौरान भी दिखा। हैंपशर के स्पिनर लियाम डॉसन ने मैच के चौथे और पांचवें दिन चार विकेट झटके।
इसे देखते हुए चौथे टेस्ट मैच में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। जो भी टीम इस मैच में पहले बैटिंग करेगी उसे मजबूत स्कोर खड़ा करना होगा वर्ना ये मैच पांच दिनों तक शायद ही चल पाए।