Ind Vs Eng: गंभीर-गांगुली ने पहले टेस्ट के लिए बताई अपनी पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी, धवन शामिल नहीं

गौतम गंभीर ने पुजारा पर भी भरोसा जताया हालांकि वह पिछले कुछ समय से अच्छी लय में नजर नहीं आये हैं।

By विनीत कुमार | Updated: July 27, 2018 16:12 IST2018-07-27T16:10:44+5:302018-07-27T16:12:22+5:30

india vs england test series gautam gambhir and sourav ganguly picks opening combination | Ind Vs Eng: गंभीर-गांगुली ने पहले टेस्ट के लिए बताई अपनी पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी, धवन शामिल नहीं

धवन नहीं हैं बतौर ओपनर गंभीर की पहली पसंद

नई दिल्ली, 27 जुलाई: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 1 अगस्त से हो रहा है। पहला टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाना है और दोनों टीमें इसके लिए तैयारियों में जुटी भी हैं। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सिरदर्द ये है कि ओपनिंग जोड़ी के तौर पर  किसे उतारा जाए? टीम इंडिया में फिलहाल केएल राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े नाम हैं जिन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। धवन पिछले कुछ सालों से वैसे भी बतौर ओपनर खेलते रहे हैं।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए गौतम गंभीर ने ओपनिंग के लिए राहुल और मुरली विजय पर ज्यादा भरोसा जताया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी यही बातें कही हैं। वेबसाइट क्रिकबज के अनुसार ओपनिंग जोड़ी के सवाल पर गंभीर ने कहा कि यह काफी मुश्किल चयन है लेकिन धवन के पिछले टेस्ट (अफगानिस्तान के खिलाफ) में शतक लगाने के बावजूद उनकी पहली पसंद राहुल और विजय होंगे।

गंभीर ने कहा, 'यह काफी मुश्किल है क्योंकि शिखर धवन ने पिछले टेस्ट में शतक लगाया था लेकिन मैं निश्चित तौर पर राहुल और मुरली विजय के साथ जाना चाहूंगा और साथ ही चेतेश्वर पुजारा को तीसरे नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए।'

धवन पिछले कुछ सालों से सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के ओपनर रहे हैं। वह हालांकि एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में बुधवार को बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं, राहुल और विजय ने अर्धशतक जड़ा। यही नहीं, भारत ने जब पिछली बार 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था जब मुरली विजय ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 40.20 की औसत से 402 रन बनाये थे।

गंभीर ने पुजारा पर भी भरोसा जताया हालांकि वह पिछले कुछ समय से अच्छी लय में नजर नहीं आये हैं। पुजारा एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में 1 रन बनाकर आउट हुए। यही नहीं, यॉर्कशर के लिए काउंटी सीजन में खेलते हुए भी उनके बल्ले से 14.33 की औसत से केवल 172 रन ही निकले। साथ ही इस साल भारत के लिए खेलते हुए भी वह सात पारियों में केवल एक अर्धशतक लगा सके हैं।

गंभीर ने हालांकि पुजारा पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह टेस्ट सीरीज में काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। गंभीर ने कहा कि उन्हें मुरली और पुजारा पर काफी भरोसा है। गंभीर के अनुसार, विराट कोहली टेस्ट मैचों में महत्वपूर्ण हैं लेकिन लेकिन इन दो बल्लेबाजों का इंग्लैंड में रन बनाना बहुत जरूरी है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app