इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड टीम में चुने जाने से यह खिलाड़ी हैरान, ये 13 खिलाड़ी देंगे भारत को टक्कर

भारत के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है।

By सुमित राय | Updated: July 27, 2018 11:09 IST2018-07-27T11:09:46+5:302018-07-27T11:09:46+5:30

India vs England, Test Series: Adil Rashid surprised after recall in England Test squad | इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड टीम में चुने जाने से यह खिलाड़ी हैरान, ये 13 खिलाड़ी देंगे भारत को टक्कर

इंग्लैंड की टीम में दो साल बाद आदिल राशिद की वापसी हुई है।

लंदन, 27 जुलाई। भारत के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इंग्लैंड की टीम में दो साल बाद आदिल राशिद की वापसी हुई है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के इस फैसला से और टीम में बदलाव से आदिल राशिद हैरान हैं।

बता दें कि आदिल राशिद ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ अबूधाबी में टेस्ट में डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अब तक केवल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। 10 टेस्ट मैचों में राशिद ने 38 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2016 में भारत दौरे पर खेला था।

टेस्ट सीरीज में वापसी पर राशिद ने कही ये बात

टेस्ट टीम में वापसी के बाद राशिद ने कहा कि वनडे सीरीज के बाद प्रमुख चयनकर्ता एड स्मिथ और मेरे बीच बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि भारत के खिलाफ खेलने और टीम का हिस्सा होने पर आप कैसा महसूस करते हैं ? तब मुझे लगा कि मैं टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हो सकता हूं।

राशिद ने कहा कि एड स्मिथ के इस सवाल पर मैंने उनसे बताया था कि यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं खेलूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा। निश्चित रूप से दो साल बाद फिर से टीम में लौटना मेरे लिए हैरान करने वाली बात है।

राशिद के अलावा मोईन अली की भी हुई वापसी

राशिद के साथ-साथ इंग्लैंड की इस टीम में एक और स्पिनर मोईन अली की वापसी हुई है। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड की इस टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज जेमी पोर्टर को पहली बार शामिल किया गया है। वहीं स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

बेन स्टोक्स को भी टीम में मिली जगह

जो रूट की कप्तानी वाली इस टीम में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज भी शामिल हैं। वहीं विकेटकीपिंग का जिम्मा जॉनी बेयरेस्टो के कंधों पर होगा। टीम में जोस बटलर भी शामिल हैं। बेन स्टोक्स के ब्रिस्टल में मारपीट केस की सुनवाई 6 अगस्त से होनी है और उनको उसमें मौजूद रहना होगा। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह दी गई है।

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 5 टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1 अगस्त से 11 सितंबर तक खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज में भारत ने टी20 तो इंग्लैंड ने वनडे सीरीज जीती है।

पहले टेस्ट में इंग्लैंड के ये 13 खिलाड़ी देंगे भारत को टक्कर

जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोईन अली, जोस बटलर, आदिल राशिद, सैम कूरन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जेमी पोर्टर।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app