Ind Vs Eng: डेल स्टेन की इंग्लैंड को चेतावनी, कहा- 'कोहली वहीं चोट करेंगे जहां उम्मीद भी नहीं होगी'

हाल में एसेक्स के खिलाफ टीम इंडिया का अभ्यास मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच में विराट कोहली अच्छी लय में नजर आये और 93 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।

By विनीत कुमार | Updated: July 28, 2018 19:48 IST2018-07-28T19:36:38+5:302018-07-28T19:48:00+5:30

india vs england test dale steyn says kohli will bite where you dont want to bitten | Ind Vs Eng: डेल स्टेन की इंग्लैंड को चेतावनी, कहा- 'कोहली वहीं चोट करेंगे जहां उम्मीद भी नहीं होगी'

कोहली के बारे में डेल स्टेन ने कही बड़ी बात

लंदन, 28 जुलाई: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ आलोचकों के विराट कोहली के बहुत असरदार साबित नहीं होने की बात को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन सबसे बड़ी गलती करार दिया है। डेल स्टेन ने कहा कि अगर इंग्लैंड कोहली को हल्के में लेता ये वाकई बड़ी गलती होगी। साथ ही स्टेन ने यह भी कहा कि कोहली इस सीरीज में अच्छी लय में नजर आएंगे। इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरू हो रहा है।

इंडिया टुडे के अनुसार स्टेन ने कहा, 'विराट अच्छा करेंगे। वह दृढ़ खिलाड़ी हैं। अगर लोग उन्हें हल्के में लेते हैं तो ये सबसे बड़ी गलती होगी। अगर विराट को आप नजरअंदाज करते हैं, तभी वे पलटवार करेंगे और वहीं चोट पहुंचाएंगे जहां आपने उम्मीद भी नहीं की थी। वे इंग्लैंड में काफी अच्छा करेंगे।'

कोहली का इंग्लैंड में टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 13.4 है। पिछली बार जब कोहली इंग्लैंड दौरे पर गये थे तब जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने संघर्ष करते नजर आये थे। हालांकि, 2016 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था तब कोहली शानदार लय में खेलते नजर आये थे। बता दें कि हाल में एसेक्स के खिलाफ टीम इंडिया का अभ्यास मैच ड्रॉ रहा था।

इस मैच में विराट कोहली अच्छी लय में नजर आये और 93 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। कोहली के लिए इंग्लैंड का ये दौरा काफी चुनौतीपूर्ण है। एमएस धोनी के बाद कोहली ने अपनी कप्तानी में खेले 35 टेस्ट मैचों में 60 फीसदी मैचों में जीत हासिल की है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app