Ind Vs Eng: पांचों मैच में नहीं खेलेंगे एंडरसन और ब्रॉड, भारत के खिलाफ इंग्लैंड की है ये खास योजना

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि वह कभी खराब फार्म की वजह से बाहर नहीं होना चाहते। टेस्ट सीरीज का आगाज 1 अगस्त से होना है।

By भाषा | Updated: July 30, 2018 16:48 IST2018-07-30T16:37:50+5:302018-07-30T16:48:15+5:30

india vs england stuart broad says he and jame anderson will get rotatate during test series | Ind Vs Eng: पांचों मैच में नहीं खेलेंगे एंडरसन और ब्रॉड, भारत के खिलाफ इंग्लैंड की है ये खास योजना

स्टुअर्ट ब्रॉड

बर्मिंघम, 30 जुलाई: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि भारत के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उन्हें और जेम्स एंडरसन को रोटेट किया जायेगा ताकि उनके कार्यभार में संतुलन बनाया जा सके । 

ब्राड ने कहा, 'यह टॉस, पिचों और कार्यभार पर निर्भर करेगा। यदि 250 ओवरों के दो टेस्ट हो गए तो यह सोचना मुश्किल है कि सभी तेज गेंदबाज छह सप्ताह में पांचों टेस्ट खेलेंगे। जब पिच सपाट हो और स्पिनर काफी काम कर रहे हो तो आपको इतनी गेंदबाजी नहीं करनी पड़ती लेकिन जब गेंद रिवर्स स्विंग ले रही हो और पिच हरी भरी हो तो कई बार आपका काम कई गुना बढ जाता है।' 

उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन पहले ही सूचित कर चुका है कि तेज गेंदबाजों का रोटेशन किया जायेगा। ब्रॉड ने कहा, 'पहले ही इस पर चर्चा हो चुकी है कि किसी टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़े तो दुखी होने की जरूरत नहीं है। यह कोई निजी हमला या बाहर करना नहीं है बल्कि प्रबंधन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी को बराबर मौका मिले।' 

उन्होंने कहा कि वह कभी खराब फार्म की वजह से बाहर नहीं होना चाहते। उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे मुकाम पर नहीं पहुंचना चाहता जब मुझसे कहा जाये कि वापिस लौटकर काउंटी क्रिकेट खेलो। आपके बाहर होने पर नये गेंदबाज आते हैं। आप टीम में रहते हैं तो ईकाई का हिस्सा रहते हैं। पांच टेस्ट मैचों में बदलाव तो किये जायेंगे लेकिन हम इसे समझते हैं।' 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app