कोहली को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने बनाया खास प्लान, स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया खुलासा

India vs England: टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा टारगेट पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली होंगे।

By सुमित राय | Updated: July 31, 2018 13:41 IST2018-07-31T13:41:00+5:302018-07-31T13:41:00+5:30

India vs England: Stuart Broad reveals plans to take down Virat Kohli | कोहली को आउट करने के लिए इंग्लैंड ने बनाया खास प्लान, स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया खुलासा

विराट कोहली

बर्मिंघम, 31 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से हो रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा टारगेट पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली होंगे। मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली को जल्द आउट करने के लिए खास प्लान बनाया है। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया।

आईसीसी के वेबसाइट ने ब्रॉड के हवाले से कहा कि वो वास्तव में इस थ्योरी से सहमत नहीं हैं कि कोई एक गेंदबाज कोहली जैसे वर्ल्ड क्लास बैट्समैन को टारगेट करे। ऐसे बल्लेबाज पर दोनों तरफ से दबाव डालना जरूरी है। हो सकता है कोहली जिमी (एंडरसन) को संभल कर खेलें और मेरे खिलाफ स्कोर करें।

एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें भारत के सभी बल्लेबाजों के लिए शुरुआती रन बनाने के लिए मुश्किल बनाना होगा, लेकिन विशेष रूप से विराट कोहली के लिए खास तैयारी करनी होगी और दबाव बनाने की कोशिश करनी होगी।

बता दें कि इससे पहले जब भारतीय टीम धोनी की कप्तानी में साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, तब उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। उस समय कोहली ने पांचों मैच खेले थे और जिसमें उन्होंने सिर्फ 134 रन बनाए हैं। इस दौरान वो दो बार शून्य पर आउट हुए और उनका औसत सिर्फ 13.40 का रहा।

हालांकि विराट कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। यह हर कोई जानता हैं कि यदि विराट एक बार क्रीज पर जम जाते हैं तो उन्हें पवेलियन भेजना अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के लिए मुश्किल का सबब बन जाता है। ऐसे में गेंदबाजों की कोशिश इस 'विराट' खिलाड़ी को जल्दी आउट करने की होती है।

मालूम हो कि पिछली बार जब कोहली ने इंग्लैंड का दौरा किया था उस समय वो कुछ खास नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया था। हालांकि, विराट ने 2014 इंग्लैंड दौरे के बाद अपने खेल में काफी सुधार किया है और वो आगामी टेस्ट सीरीज में अपने आप को साबित कर सकते हैं।

स्टूअर्ट ब्रॉड ने कहा कि कोहली ने अपने खेल में काफी सुधार किया है और 2014 के बाद उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। तब से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में काफी रन बनाए। कोहली ने भारत में हमारे खिलाफ भी अच्छा खेला।

ब्रॉड ने कहा कि कोहली पैड पर आने वाली गेंदों को अच्छा खेलते हैं, इसलिए हमें गेंद को उनके पैड से दूर रखना होगा। इसके अलावा हम 2014 के उनके फुटेज देखा है, जब हमनें उनको रनों की संख्या को सीमित कर दिया था।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app