Ind vs ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में कमाल से बनाया रिकॉर्ड, दुनिया के 10 सबसे कामयाब गेंदबाजों में बनाई जगह

Stuart Broad: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड लॉर्ड्स टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी से बने टेस्ट में दसवें सबसे कामयाब गेंदबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 14, 2018 10:24 AM2018-08-14T10:24:07+5:302018-08-14T10:24:07+5:30

India vs England: Stuart Broad reaches into top 10 test wicket takers list | Ind vs ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स में कमाल से बनाया रिकॉर्ड, दुनिया के 10 सबसे कामयाब गेंदबाजों में बनाई जगह

स्टुअर्ट ब्रॉड

googleNewsNext

लंदन, 14 अगस्त: लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड को जोरदार जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। भारत की दूसरी पारी में 44 रन देकर 4 विकेट लेकर भारतीय टीम को 130 रन पर समटेने में अहम योगदान निभाते हुए ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के सबसे कामयाब 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। 

ब्रॉड ने ने इस मैच में कुल 5 विकेट झटकते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेट की संख्या 424 तक पहुंचा दी है। ब्रॉड ने ये उपलब्धि अपने 120 टेस्ट मैचों की 219 पारियों में हासिल की हैं। अब ब्रॉड इस सूची में नौवें नंबर पर काबिज श्रीलंका के रंगना हेराथ (430) से काफी कम पीछे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने 800 विकेट लिए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का नंबर आता है, जिनके नाम 708 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट हैं। टॉप-10 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में एक और भारतीय कपिल देव का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 434 विकेट लिए हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ अश्विन का विकेट ले पाने वाले ब्रॉड ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी करते हुए भारतीय मिडिल-ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने पुजारा, रहणे, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक को पविलियन की राह दिखाई। 

दिसंबर 2007 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले 32 वर्षीय ब्रॉड ने अब तक 120 टेस्ट में 28.80 की औसत से 424 विकेट लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 15/8 विकेट लेना रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

मुरलीधरन-800 विकेट
शेन वॉर्न-708 विकेट
अनिल कुंबले-619 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा-563 विकेट
जेम्स एंडरसन-553 विकेट
कोर्टनी वॉल्श: 519 विकेट
कपिल देव: 434 विकेट
रिचर्ड हेडली: 431 विकेट
रंगना हेराथ: 430 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड: 424 विकेट

Open in app