Ind vs ENG: पुजारा के जोरदार शतक पर संजय मांजरेकर ने किया ऐसा कमेंट, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Sanjay Manjrekar: चेतेश्वर पुजारा के चौथे टेस्ट शतक पर कमेंट करने वाले संजय मांजरेकर को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया गया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 1, 2018 17:36 IST

Open in App

लंदन, 01 सितंबर:चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपना 15वां टेस्ट शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को संकट से निकाल लिया। पुजारा ने एक समय 195 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए 257 गेंदों में 134 रन की नाबाद पारी खेली

उन्होंने आखिरी दो विकेटों के लिए इशांत और बुमराह के साथ मिलकर 78 रन जोड़ते हुए भारतीय टीम को इंग्लैंड पर 27 रन की बढ़त दिला दी। भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 246 रन के जवाब में 273 रन बनाए।  

पुजारा की इस शानदार पारी के बाद अपने एक ट्वीट को लेकर कमेंटेटर संजय मांजरेकर फैंस के निशाने पर आ गए। दरअसल मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा था, 'कोई बच्चा जो ये सोचता है कि मेरे पास ये करने के लिए पर्याप्त प्रतिभा नहीं है, पुजारा को देखिए, वह आपके रोल मॉडल हैं। #साहस'

लेकिन मांजरेकर का प्रतिभा 'शब्द' का प्रयोग फैंस को नागवार गुजरा और लोगों ने उन्हें पुजारा की प्रतिभा पर सवाल उठाने के लिए जमकर ट्रोल किया। फैंस ने मांजरेकर से पूछा कि आखिर क्यों रोहित प्रतिभाशाली हैं और पुजारा नहीं?

पुजारा की फॉर्म को लेकर हाल के दिनों में उनकी काफी आलोचना हुई थी और उन्हें एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। 

लेकिन अगले दो मैचों के लिए उन्हें टीम शामिल किया गया, लेकिन वह इन दोनों मैचों में फ्लॉप रहे, जिसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे थे। अब पुजारा ने चौथे टेस्ट में जोरदार शतक से आलोचकों का करारा जवाब दे दिया है।  

टॅग्स :चेतेश्वर पुजाराभारत vs इंग्लैंडइशांत शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या