Ind Vs Eng: जेम्स एंडरसन से कैसे निपटेंगे विराट कोहली? इस शख्स ने बताया तरीका

पिछले दौरे में कोहली कई बार बाहर जाती गेंदों से छेड़छाड़ करने के कारण विकेटकीपर या स्लिप में कैच होते रहे थे।

By विनीत कुमार | Updated: July 29, 2018 17:22 IST2018-07-29T17:19:48+5:302018-07-29T17:22:10+5:30

india vs england sanjay manjrekar advice virat kohli how to tackle james anderson | Ind Vs Eng: जेम्स एंडरसन से कैसे निपटेंगे विराट कोहली? इस शख्स ने बताया तरीका

विराट कोहली के सामने एंडरसन की चुनौती

नई दिल्ली, 29 जुलाई: भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से शुरू हो रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फैंस को सबसे दिलचस्प जंग विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच होने नजर आने की उम्मीद है। इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी एक खास सलाह भारती कप्तान को दी है। कोहली 2014 में अपने पिछले दौरे में सफल नहीं रहे थे और 10 पारियों में केवल 134 रन बना सके थे। 

पिछले दौरे में कोहली कई बार बाहर जाती गेंदों से छेड़छाड़ करने के कारण विकेटकीपर या स्लिप में कैच होते रहे थे। एंडरसन ने भी कोहली की इस कमजोरी का खूब फायदा उठाया और खूब परेशान किया था। संजय मांजरेकर ने कहा है कि इस बार भी इंग्लैंड की टीम एंडरसन को को ही कोहली के खिलाफ इस्तेमाल करेगी।

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार मांजरेकर ने कहा, 'जैसे ही विराट कोहली बैटिंग करने आएंगे, वे जिमी एंडरसन को ही गेंदबाजी के लिए ले आएंगे। फिर भले ही पिछले ओवर में ब्रॉड ने तीन विकेट क्यों न लिए हो। इंग्लैंड की टीम 2014 के कोहली के अनुभव को देखते हुए एंडरसन का पूरा फायदा उठाएगी।'   

साथ ही मांजरेकर ने ये भी कहा कि एंडरसन एक बार फिर पूराना फॉर्मूला ही अपनायेंगे और कोहली को परेशान करने की कोशिश करेंगे। मांजरेकर ने कहा कि कोहली को तमाम मुश्किल हालात की वजह से परेशान नहीं होना चाहिए और धैर्य रखते हुए हर गेंद का सामना करना चाहिए। मांजरेकर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि एंडरसन केवल ऑफ स्टंप पर ही गेंद डालेंगे बल्कि कोहली को इनस्विंगर के लिए भी तैयार रहना चाहिए।

मांजरेकर ने कोहली को सलाह देते हुए कहा, 'मेरी सलाह है कि कोहली हर बाहर जाती गेंद को छोड़े और उस एक गेंद का इंतजार करना चाहिए जो अंदर की ओर आयेगी। साथ ही उसे इस गेंद के लिए पूरी तरह तैयार भी रहना चाहिए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में वर्नोन फिलैंडर के खिलाफ ऐसी गलती की थी जहां वे लगातार गेंद को छोड़ रहे थे और फिर गेंद अचानक अंदर की ओर चली आई थी। जिमी भी ऐसा करेंगे और कोहली को पूरी तैयारी से ऐसे गेंद का सामना करना चाहिए।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app