IND vs ENG: इंग्लैंड के युवा गेंदबाज सैम कूरन की घातक गेंदबाजी, 8 गेंदों में दिए टीम इंडिया को तीन झटके

Sam Curran: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कूरन ने एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को 8 गेंदों में दिए तीन झटके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 2, 2018 05:35 PM2018-08-02T17:35:45+5:302018-08-02T17:35:45+5:30

India vs England: Sam Curran takes 3 wickets in 8 balls vs India on 2nd day of Edgbaston test | IND vs ENG: इंग्लैंड के युवा गेंदबाज सैम कूरन की घातक गेंदबाजी, 8 गेंदों में दिए टीम इंडिया को तीन झटके

सैम कूरन ने 8 गेंदों में दिए झटके तीन विकेट

googleNewsNext

एजबेस्टन, 02 अगस्त: इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम कूरन ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया। कूरन ने महज 8 गेंदों के अंदर तीन विकेट झटकते हुए भारत को अच्छी शुरुआत के बाद करारा झटका दिया। 

इंग्लैंड को पहली पारी में 287 रन पर समेटने के बाद दूसरे दिन लंच से पहले मुरली विजय और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ते हुए भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। 

लेकिन सैम कूरन ने गेंदबाजी का मोर्चा संभालते ही अपने पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर मुरली विजय (20) को एलबीडब्ल्यू किया और फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल (4) को बोल्ड कर दिया। राहुल ने कूरन की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को विकेटों पर खेल गए। 

कूरन का कहर अपने अगले ओवर में भी जारी रहा और उन्होंने एक और ओपनर शिखर धवन को स्लिप में डेविड मलान के हाथों कैच आउट कराया। धवन 46 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए जबकि मुरली विजय 45 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाए।

इसी साल जून में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 20 वर्षीय कूरन ने अपना दूसरा मैच खेलते हुए भारतीय टॉप ऑर्डर को ढहा दिया। कूरन ने अब तक एक टेस्ट में 2 विकेट लिए हैं।

इससे पहले भारत ने अश्विन के 4 और शमी के 3 विकेटों के की मदद से इंग्लैंड को दूसरे दिन महज 287 रन पर समेट दिया। दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम अपने पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 2 रन जोड़कर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने सबसे अधिक 80 रन बनाए।

Open in app