Highlightsखिलाड़ियों के बीच में ये बहस दिन का खेल खत्म होने के पहले हुई।बेन स्टोक्स ऋषभ पंत के साथ मैदान पर उलझ गए।इन दोनों के बढ़ते विवाद को रोकने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन के आखिरी ओवर में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत की भिड़ंत बेन स्टोक्स से हो गई। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। स्टोक्स और पंत के बीच झड़प होते देख स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ऋषभ पंत-ऋषभ पंत के नारे लगाने शुरू कर दिए।
पारी के 87वां ओवर पूरा होने के बाद बेन स्टोक्स ऋषभ पंत के पास आकर कुछ बातें करने लगे। ऋषभ पंत भी लगातार स्टोक्स से कुछ न कुछ बातें करते रहे। दोनों के बीच बढ़ता विवाद देखकर अंपायरों ने बीच-बचाव करके दोनों खिलाड़ियों को अलग किया और इसके बाद मामला शांत हुआ। सोशल मीडिया पर मैच के दौरान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इसके अलावा मैच के दौरान अंपायर अनिल चौधरी से गलती हो गई। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे अंपायर अनिल चौधरी की भूल से काफी खिन्न गये जिसके कारण उन्हें भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट नहीं मिल सका और एक डीआरएस रिव्यू भी चला गया। हालांकि कुछ क्षणों के बाद स्पष्ट हो गया कि चौधरी ने गलती की थी और इंग्लैंड के रिव्यू को फिर से बहाल कर दिया गया।
यह घटना दिन के 75वें ओवर में हुई जब जैक लीच की गेंद रहाणे के ग्लव्ज को छूती हुई फारवर्ड शार्ट लेग क्षेत्ररक्षक ओली पोप के हाथ में चली गयी। इंग्लैंड ने अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया और चौधरी ने यह सोचकर रिव्यू खारिज कर दिया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर गयी थी और मेहमान टीम ने पगबाधा की अपील की थी। हालांकि इंग्लैंड ने स्पष्ट किया कि वे ग्लव्ज से छूकर गयी गेंद के कैच होने की अपील कर रहे हैं, बल्ले से छूने की नहीं। बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखकर रूट काफी निराश हो गये और कप्तान ने यह मामला मैदानी अंपायरों के समक्ष उठाया।