डेब्यू टेस्ट में ऐसा क्या हुआ था कि ऋषभ पंत ने बैटिंग के लिए उतरते ही लगा दिया छक्का, खुद खोला राज

पंत अपने पहले टेस्ट में बैटिंग के साथ-साथ विकेट के पीछे भी कमाल करने में कामयाब रहे। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी की बैटिंग के दौरान 5 कैच पकड़े।

By विनीत कुमार | Published: August 25, 2018 04:42 PM2018-08-25T16:42:46+5:302018-08-25T16:43:43+5:30

india vs england rishabh pant opens up about first six in test debut at nottingham | डेब्यू टेस्ट में ऐसा क्या हुआ था कि ऋषभ पंत ने बैटिंग के लिए उतरते ही लगा दिया छक्का, खुद खोला राज

ऋषभ पंत

googleNewsNext

दिल्ली, 25 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में अपने पहले ही टेस्ट मैच में छक्के से अपना खाता खोलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली बार इस खास कमाल पर अपनी बात रखी है। पंत ने कहा कि वह दूसरे खिलाड़ी की तरह नर्वस थे और इसलिए बिना ज्यादा सोचे अपना शॉट खेला था। पंत अपने पहले टेस्ट में विराट कोहली के आउट होने के बाद आये थे और फिर स्ट्राइक लेते ही आदिल राशिद की गेंद पर छक्का जड़ दिया था।

डेब्यू टेस्ट में छक्का लगाकर ऐसी शुरुआत करने वाले वह दुनिया के 12वें और भारत के पहले खिलाड़ी बने। पंत को दिनेश कार्तिक की जगह तीसरे टेस्ट में जगह दी गई थी। पंत ने नॉटिंघम टेस्ट की दोनों पारी में कुल 25 रन बनाये। साथ ही भारत भी तीसरा टेस्ट 203 रनों से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में वापसी करने में कामयाब रहा।

टेस्ट में अपने पहले छक्के पर पंत ने कहा, 'मैं नर्वस था। हर कोई नर्वस होता है जब वो अपना पहला मैच खेल रहा होता है। जब मैंने गेंद देखी तो मैंने ज्यादा नहीं सोचा और बस खेल दिया। बस यही हुआ था। मैं अपना सामान्य क्रिकेट खेल रहा था।'

पंत अपने पहले टेस्ट में बैटिंग के साथ-साथ विकेट के पीछे भी कमाल करने में कामयाब रहे। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी की बैटिंग के दौरान 5 कैच पकड़े। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने दो कैच पकड़े। इसके साथ ही डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच करने वाले विकेटकीपर भी पंत बन गये। पंत से पहले किसी भारतीय विकेटकीपर ने डेब्यू टेस्ट में कुल 7 कैच नहीं पकड़े थे।

अपनी इस उपलब्धि पर पंत ने कहा, 'इंग्लैंड में कीपिंग करना बेहद मुश्किल है क्योंकि विकेट के पीछे गेंद काफी घूमती है। मैं इंग्लैंड में पिछले ढाई महीने से इंडिया-ए के लिए क्रिकेट खेल रहा था और इसलिए इसका मुझे फायदा मिला। मैं नेट्स में इसे लेकर लगाकार अभ्यास कर रहा हूं और अब फायदा मिल रहा है।' 

Open in app