Ind vs ENG: पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद रवींद्र जडेजा का ट्वीट, '...कल बीत चुका है और कल कभी नहीं आएगा'

Ravindra Jadeja: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट टीम में जगह न मिलने के बाद स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ट्विटर पर यूं बयां किया अहसास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 2, 2018 03:51 PM2018-08-02T15:51:34+5:302018-08-02T15:51:34+5:30

India vs England: Ravindra Jadeja tweets after being axed from the first Test vs England | Ind vs ENG: पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद रवींद्र जडेजा का ट्वीट, '...कल बीत चुका है और कल कभी नहीं आएगा'

रवींद्र जडेजा को नहीं मिली पहले टेस्ट में जगह

googleNewsNext

एजबेस्टन, 02 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया में स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा को जगह नहीं मिली। जून में अफगानिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट में पारी में 6 विकेट लेने के अलावा जडेजा ने बैट से भी कमाल दिखाया था। लेकिन उन्हें एजबेस्टन टेस्ट में मौका नहीं मिला और टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन के रूप में इस मैच में सिर्फ एक स्पिनर शामिल किया। 

लेकिन अश्विन ने अपने चयन को सही ठहराते हुए पहले ही दिन 4 विकेट झटकते हुए अंग्रेजों को जमने नहीं दिया और इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 285 रन ही बना सकी। टीम से बार होने के बाद रवींद्र जडेजा ने दार्शनिक अंदाज में ट्वीट किया और लिखा, 'अतीत को याद रखें, भविष्य की योजना बनाएं, लेकिन आज में जिएं, क्योंकि कल बीत चुका है और कल कभी नहीं आएगा।'


इस साल टीम इंडिया के विदेशाी दौरों को देखते हुए रवींद्र जडेजा को मौका मिलने की कम ही संभावना है। जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है और इस साल के अंत में उसे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ऐसे में तेज गेंदबाजों की मददगार माने जाने वाली विकेट पर जडेजा को शायद ही खिलाया जाए। हालांकि इंग्लैंड में अगर गर्मी का मौसम यूं ही बना रहा तो विकेट के स्पिनरों की मदद होने की संभावना है और फिर इंग्लैंड के लंबे दौर पर उन्हें भी मौका मिल सकता है। 

2009 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 29 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में अब तक 36 टेस्ट में 1196 रन बनाने के साथ ही 171 विकेट लिए हैं। साथ ही उन्होंने 136 वनडे में 1914 रन बनाने के साथ ही 155 विकेट लिए हैं। 40 टी20 इंटरनेशल में जडेजा ने 116 रन बनाए हैं और 31 विकेट लिए हैं।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app