IND vs ENG: नाथन लायन ने पिच विवाद पर दिया करारा जवाब, कहा- जब पिच स्पिनरों के लिए मददगार होती है, तो दुनिया रोना शुरू कर देती है

इंग्लैंड को गुलाबी गेंद से खेले गए तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान टीम दोनों पारियों में 112 और 81 रन ही बना सकी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 28, 2021 12:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देमहज 2 दिनों में खत्म हुआ तीसरा टेस्ट मैच।पिच को लेकर उठे सवाल।नाथन लायन ने आलोचकों को दिया करारा जवाब।

भारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कुल 30 विकेट गिरे, जिसमें 28 शिकार स्पिन गेंदबाजों ने किए।

इसके बाद पिच को लेकर सवाल खड़े होने लगे। इंग्लैंड के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने पिच को लेकर नाराजगी जताई। अब ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

नाथन लायन ने कही ये बात

नाथन लायन ने एएपी को दिए इंटरव्यू में कहा "दुनिया सिर्फ तभी रोने लगती है, जब पिच गेंदबाजों के लिए सहायक हो। जब तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में टीमें मामूली स्कोर पर आउट हो जाती है, तब कोई कुछ नहीं बोलता।"

नाथन लायन ने कहा "विश्व के हर कोने में हम तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचों पर खेलते हुए 47, 60 जैसे स्कोर पर आउट हो जाते हैं लेकिन कभी कोई नहीं बोलता। जैसी ही यह स्पिनरों को मदद करना शुरू करती है, दुनिया में सभी रोना शुरू कर देते हैं। मैं यह समझ नहीं पाया। मैं तो इसका मजा उठा रहा था।"

जोनाथन ट्रॉट बोले- पिच पर दोष मढ़कर हम अपना ही नूकसान करेंगे

इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच जोनाथन ट्रॉट का मानना है कि अपने कौशल पर ध्यान देने की जगह सिर्फ 22 गज की पिच पर दोष मढ़ना सही नहीं होगा। ट्रॉट ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सभी के लिए यह कभी ना कभी खेलने के लिए आसान नहीं थी, बेशक काफी सूखी पिच थी और हमने भारत में ऐसा ही देखा है। हमने पहले इसका इस्तेमाल किया इसलिए हम अधिक रन बनाना पसंद करते और भारत को थोड़ा दबाव में डालते। हमने गेंदबाजी करते हुए देखा कि हम भी उन्हें कम स्कोर पर रोक सकते हैं।’’

 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडनाथन लायन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या