Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट में कोहली को लेकर माइकल वॉन ने की ये बड़ी भविष्यवाणी!

कोहली इस समय आईसीसी टेस्ट रैकिंग में भी सबसे ऊपर हैं। भारतीय कप्तान ने नॉटिंघम में खेले गये तीसरे टेस्ट में 97 और 103 रनों की पारी खेली थी।

By विनीत कुमार | Updated: August 27, 2018 15:45 IST2018-08-27T15:45:44+5:302018-08-27T15:45:44+5:30

india vs england michael vaughan prediction before 4th test on virat kohli century | Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट में कोहली को लेकर माइकल वॉन ने की ये बड़ी भविष्यवाणी!

विराट कोहली

नई दिल्ली, 27 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। कोहली जारी टेस्ट सीरीज में अब तक 73.33 की औसत से 440 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जॉन बेयरस्टो हैं। उन्होंने 5 पारियों में 206 रन अब कर बनाये हैं। दूसरी ओर कोहली अब तक दो शतक और दो अर्धशतक जमा चुके हैं।

ऐसे में कोहली के चौथे टेस्ट में शतक लगाने की संभावनाओं के सवाल पर माइकल वॉन ने कहा, 'इसकी संभावना काफी ज्यादा है।' सीरीज का चौथा टेस्ट 30 अगस्त से साउथैम्पटन में शुरू होना है। भारत पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-2 से पीछ चल रहा है।


बता दें कि कोहली के लिए 2014 का इंग्लैंड दौरा बहुत बुरा रहा था और इस लिहाज से उनके इस बार के प्रदर्शन को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा था। हालांकि, कोहली ने सभी आशंकाओं को खत्म कर दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की स्विंग लेती तेज गेंदबाजी के सामने कोहली अब बेहद अलग अंदाज में बैटिंग करते नजर आये हैं और इसकी प्रशांसा सभी कर रहे हैं।

कोहली इस समय आईसीसी टेस्ट रैकिंग में भी सबसे ऊपर हैं। 29 वर्षीय भारतीय कप्तान ने नॉटिंघम में खेले गये तीसरे टेस्ट में 97 और 103 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत 203 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में वापसी करने में कामयाब रहा था।

ऐसे में चौथे टेस्ट में भी एक बार फिर दारोमदार कोहली पर ही होगा। कोहली के नाम 69 टेस्ट मैचों में 5994 रन हैं। इसमें 23 शतक, 6 दोहरे शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। कोहली का टेस्ट में औसत 54.49 का है।

Open in app