India vs England: इंग्लैंड की दूसरी पारी, रविचंद्रन अश्विन ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट, स्कोर 1/1

इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 578 रन बनाए, इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दम दिखाया और भारत की पारी को 337 रनों पर समेट दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 8, 2021 12:26 IST2021-02-08T11:47:06+5:302021-02-08T12:26:50+5:30

India vs England lead by 242 runs second innings Ravichandran Ashwin takes wicket on first ball, score 1-1 | India vs England: इंग्लैंड की दूसरी पारी, रविचंद्रन अश्विन ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट, स्कोर 1/1

इंग्लैंड ने फालोआन नहीं देने का फैसला किया। (file photo)

Highlightsलंच के समय डॉम सिब्ली और डैन लॉरेंस क्रीज पर डटे थे। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने विकेट चटकाया। इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत ने 337 रन बनाए थे।

India vs England Live Score 1st Test Day 4: चेन्नई में पहला टेस्ट जारी है। आज मैच का चौथा दिन है। इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है। 

आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया जिससे मेहमान टीम ने पहली पारी में 241 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर एक रन बनाया।

दूसरी पारी में गेंदबाजी का आगाज करने वाले अश्विन ने तेजी से टर्न और उछाल लेती पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत 95.5 ओवर में 337 रन पर ही सिमट गया लेकिन जो रूट की टीम ने मेजबान टीम को फालोआन नहीं देने का फैसला किया।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 337 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे जिससे भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 241 रन पीछे रही लेकिन इंग्लैंड ने फालोआन नहीं देने का फैसला किया।

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 241 रन की बढ़त हासिल करने के बाद पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर एक रन बनाया। लंच के समय डॉम सिब्ली और डैन लॉरेंस क्रीज पर डटे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी खाता नहीं खोला है। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने विकेट चटकाया। इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत ने 337 रन बनाए थे।

भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 91, वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डॉम बेस ने चार जबकि जिमी एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच ने दो-दो विकेट चटकाए। 

Open in app