लॉर्ड्स टेस्ट के लिए गांगुली की सलाह, अश्विन के साथ जडेजा नहीं इस युवा स्पिनर को उतारे टीम इंडिया

Sourav Ganguly: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में दो स्पिनर उतारने चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 9, 2018 02:42 PM2018-08-09T14:42:24+5:302018-08-09T14:44:03+5:30

India vs England: Kuldeep Yadav is right choice for Lord's test, says Sourav Ganguly | लॉर्ड्स टेस्ट के लिए गांगुली की सलाह, अश्विन के साथ जडेजा नहीं इस युवा स्पिनर को उतारे टीम इंडिया

कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा

googleNewsNext

लंदन, 09 अगस्त: टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट चार दिन के अंदर ही गंवाने के बाद लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी की कोशिशों में जुटी है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्पिन की मददगार मानी जाने वाली लॉर्ड्स की पिच पर दो स्पिनरों को उतारने की वकालत की है। लॉर्ड्स की विकेट इंग्लैंड के बाकी मैदानों के उलट पिछले काफी समय से स्पिनरों के लिए ज्यादा मुफीद रही है।

इसी को देखते हुए सौरव गांगुली ने कहा है कि टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में पहले टेस्ट में कमाल करने वाले स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ एक और स्पिनर उतारना चाहिए। गांगुली ने दूसरे स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव में से कुलदीप को मौका दिए जाने की बात कही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे अपने कॉलम में गांगुली ने कहा, भारत के लिए सकारात्मक बात गेंदबाजी रही है, खासकर अश्विन की। उन्होंने अपने तरकश में कई विभिन्नताएं शामिल की हैं और वह विपक्षी टीम के लिए गंभीर खतरा बने रहेंगे।' 

गांगुली ने कहा, 'अश्विन ने जिस तरह खुद को साबित किया उससे मैं खुश हूं। वह विदेशी धरती पर कामयाबी हासिल करने को लेकर चिंतित हैं और खासकर युवा खिलाड़ियों द्वारा टीम में उनकी जगह को चुनौती दिए जाने के बाद से उन्होंने खुद में काफी सुधार किया है। इंग्लैंड द्वारा दाएं हाथ के बल्लेबाज ओलिवर पोप को चुनने का मतलब ऑफ स्पिनर अश्विन को रोकने की कोशिश करना है। इसलिए लॉर्ड्स में भारत को दूसरा स्पिनर उतारना चाहिए। वहां बहुत गर्मी है और इतिहास दिखाता है कि लॉर्ड्स का विकेट स्पिन का मददगार होता है, मेरे हिसाब से कुलदीप यादव सही चुनाव होंगे।'

1996 में लॉर्ड्स में अपना डेब्यू शतक लगाने वाले गांगुली ने कहा कि ये टेस्ट मैच भारत के लिए वापसी का मौका होगा और अगर भारतीय बल्लेबाजों ने चुनौती पेश की तो इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app