लॉर्ड्स टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने दिए भारत को दो झटके, घर में 350वां विकेट लेकर रचा इतिहास

James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट में शुरुआती विकेट झटकते हुए रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 10, 2018 5:18 PM

Open in App

लंदन, 10 अगस्त: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच का पहला दिन पूरी तरह से बारिश में धुलने के बाद टॉस दूसरे दिन हुआ और जो रूट ने तेज गेंदबाजों के अनुकूल मौसम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने में देर नहीं लगाई।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरनस ने इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय को अपनी एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया। विजय अपना खाता भी नहीं खो पाए, जब भारत का पहला विकेट गिरा तो उसका भी खाता नहीं खुला था। 

एंडरसन का कहर यहीं नहीं रुका और उन्होंने अपनी एक बेहतरीन आउट स्विंगर पर केएल राहुल को भी पविलियन की राह दिखा दी। राहुल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को 10 रन पर दूसरा झटका लग गया।

एंडरसन घर में 350 विकेट लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज

अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एंडरसन ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इन दो विकेटों की मदद से अपनी धरती पर 350 विकेट पूरे किए और ये रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए। एंडरसन से पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ दो गेंदबाजों मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले ने बनाया है। 

वहीं जेम्स एंडरसन ने दो विकेटों के साथ लॉर्ड्स में अपने विकेट की संख्या 96 तक पहुंचा दी है और वह किसी एक मैदान पर 100 विकेट का कारनामा करने वाला दूसरा गेंदबाज बनने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं। अब तक टेस्ट इतिहास में सिर्फ मुरलीधरन ने ही एक मैदान पर 100 विकेट लिए हैं, मुरलीधरन ने तीन अलग-अलग मैदानों पर ये उपलब्धि हासिल की है। 

घर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

493 मुरलीधरन

350 अनिल कुंबले/जेम्स एंडरसन

319 शेन वॉर्न

289 ग्लेन मैक्ग्रा

275 रंगना हेराथ

265 हरभजन सिंह

261 स्टुअर्ट ब्रॉड

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडजेम्स एंडरसनअनिल कुंबले

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या