लंदन, 02 सितंबर: टीम इंडिया को साउथम्पटन में खेले जा रहे चौथा टेस्ट जीतने के लिए नया इथिहास रचना होगा। इंग्लैंड ने तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में 8 विकेट पर 260 रन बनाते हुए भारत पर 233 रन की बढ़त बना ली है। चौथी पारी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड देखते हुए ये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है और इस मैच गंवाने का मतलब होगा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हार।
भारत ने अब तक एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में मिले 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य को सिर्फ तीन बार सफलतापूर्वक हासिल किया है। भारत को 61 बार मिले 200 रन से ज्यादा रन के लक्ष्य में से 36 बार हार मिली जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे और सिर्फ तीन जीत मिल पाई। लेकिन भारत ने एशिया के बाहर टेस्ट में 200 रन से ज्यादा के जो लक्ष्य तीन बार हासिल किए हैं उनमें से एक बार भी ये उपलब्धि इंग्लैंड की धरती पर हासिल नहीं हुई है। यानी, इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में भारत टेस्ट में कभी भी 200 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया है।
इसी सीरीज के एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड से मिले 194 रन के जवाब में भारतीय टीम 162 रन पर सिमटते हुए मैच 31 रन से गंवा बैठी थी जो दिखाता है कि भारत के लिए इंग्लैंड में चौथी पारी में रन बनाना कितना मुश्किल होता है।
भारत ने अब तक एशिया के बाहर टेस्ट क्रिकेट में जो तीन लक्ष्य हासिल किए हैं, उनमें 1975-76 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 406 रन का लक्ष्य हासिल करना, 1967-68 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्यूनेडिन में 200 रन का लक्ष्य हासिल करना और 2003-04 में ऐडिलड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 रन का लक्ष्य हासिल करन शामिल है। यानी, भारत ने आखिरी बार ये कारनामा 15 साल पहले ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किया था।
एशिया के बाहर टेस्ट में 200 प्लस लक्ष्य हासिल करने में भारत का रिकॉर्ड
कुल - 61 मैच
जीते - 3
हार - 36
ड्रॉ - 22
एशिया के बाहर हासिए किए गए 200 प्लस लक्ष्य
233/6 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, 2003-04
406/4 vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1975-76
200/5 vs न्यूजीलैंड, ड्यूनेडिन, 1967-68