लंदन, 31 जुलाई: भारत और इंग्लैंड की टीमें 1 अगस्त से बर्मिंघम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। ये भारतीय टीम का 2014 के बाद इंग्लैंड का पहला दौरा है। 2014 में उसे एमएस धोनी की कप्तानी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम ने उससे पहले 2011 में धोनी की ही कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 4-0 से गंवाई थी।
भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 1-0 से जीती थी। इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में जब रिकॉर्ड की बात आती है तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद कमजोर नजर आता है। इंग्लैंड अपने घर में टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पर भारी पड़ता आया है।
भारतीय टीम ने अपना डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ ही 25-28 जून 1932 को लॉर्ड्स में खेला था। तब से अब तक पिछले 86 सालों में भारत ने इंग्लैंड में 57 टेस्ट मैच खेलकर सिर्फ 6 जीत हासिल की है, जबकि इस दौरान उसे 30 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
भारत का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट: 57
भारत ने जीते: 6
इंग्लैंड ने जीते: 30
ड्रॉ: 21
वैसे अब तक भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए कुल 117 टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड ने 43 मैच जीते जबकि भारत ने 25 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि 49 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं।
भारत का इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट: 60
भारत ने जीते: 19
इंग्लैंड ने जीते: 13
Aliye Demirbag