Ind Vs Eng: इंग्लैंड की जमीन पर हनुमा विहारी ने डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाकर कर दिया ये खास कमाल

हनुमा विहारी पांचवें टेस्ट में भारत का चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे और 56 रन बनाये।

By विनीत कुमार | Published: September 09, 2018 5:31 PM

Open in App

लंदन, 9 सितंबर: हनुमा विहारी डेब्यू टेस्ट पारी में इंग्लैंड में पचास से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। हनुमा से पहले केवल रुसी मोदी, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ही ये कारनामा कर सके हैं। मोदी ने 1946 में 57 नाबाद रन, सौरव गांगुली ने 1996 में 131 रन और द्रविड़ ने 1996 में ही डेब्यू पारी में 95 रनों की पारी खेली थी।

हनुमा इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले 26वें भारतीय भी हो गये हैं। साथ ही डेब्यू पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बतौर भारतीय सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भी वे पांचवें स्थान पर पहुंच गये। टेस्ट में डेब्यू पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। 

रोहित ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में 177 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना और फिर तीसरे नंबर वीरेंद्र सहवाग हैं।

भारत के लिए डेब्यू पारी में छठे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 177 रन Vs वेस्टइंडीज (2013)सुरेश रैना- 120 रन Vs श्रीलंका (2010)वीरेंद्र सहवाग- 105 रन Vs दक्षिण अफ्रीका (2001)प्रवीण आमरे- 103 रन Vs दक्षिण अफ्रीका (1992)हनुमा विहारी- 56 रन Vs इंग्लैंड (2018)रोजर बिन्नी- 46 रन Vs पाकिस्तान (1979)

हनुमा डेब्यू पारी में अर्धशतक जमाने वाले 26वें भारतीय

हनुमा विहारी पांचवें टेस्ट में भारत का चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे। इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए 332 रनों के जवाब में भारत 103 रनों पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में था। इसके बाद हनुमा ने संयम भरी पारी खेलते हुए खेल के तीसरे दिन भारत को न केवल 200 के पार पहुंचाया बल्कि अर्धशतक भी जड़ा। हनुमा 56 रन बनाकर मोइन अली के शिकार हुए।

हनुमा इस तरह डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाने वाले 26वें भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। हनुमा से पहले आखिरी बार डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले हार्दिक पंड्या थे जिन्होंने जुलाई-2017 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी।

बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 174 रनों पर 6 विकेट गंवा दिये। भारत की ओर से दूसरे दिन एकमात्र अच्छी पारी कप्तान विराट कोहली ही खेलते नजर आये लेकिन अपने 20वें अर्धशतक से ठीक पहले वे भी बेन स्टोक्स की गेंद पर स्लिप में एलेस्टेयर कुक को कैच थमा दिया। 

भारत की ओर से केएल राहुल के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी 37 रन बनाकर आउट हुए। अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले और ऋषभ पंत 5 रन बनाकर आउट हुए।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडहनुमा विहारीविराट कोहलीहार्दिक पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या