Ind vs ENG: कोहली के पास द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, पांचवें टेस्ट में बन सकते हैं ये 7 कमाल के रिकॉर्ड

India vs England, 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में कई नए रिकॉर्ड बन सकते हैं, एक नजर डालिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 7, 2018 11:37 IST2018-09-07T11:37:31+5:302018-09-07T11:37:31+5:30

India vs England: From Virat Kohli to James Anderson, top 7 records to watch out for in 5th test | Ind vs ENG: कोहली के पास द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, पांचवें टेस्ट में बन सकते हैं ये 7 कमाल के रिकॉर्ड

विराट कोहली के पास होगा पांचवें टेस्ट में कई रिकॉर्ड बनाने का मौका

लंदन, 07 सितंबर: टीम इंडिया का लगभग ढाई महीने का इंग्लैंड दौरा अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 7 सितंबर से ओवर में खेला जाएगा। भारतीय टीम चौथे टेस्ट में हार के साथ ही सीरीज पहले ही 1-3 से गंवा चुकी है। अब उसकी नजरें पांचवें टेस्ट में जीत के साथ इस सीरीज के शानदार अंत पर है। 

विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने इस सीरीज में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हर बार मैच पर पकड़ बनाने के बाद उन्होंने उसे हाथों से फिसल जाने दिया। ये टेस्ट मैच इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक का आखिरी टेस्ट मैच होगा। 

ऐसे में इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करते हुए कुक को यादगार विदाई देना चाहेगी। वहीं टीम इंडिया भी इस मैच को जीतकर एक साल में एशिया के बाहर सबसे ज्यादा तीन जीत के 1968 के मंसूर अली पटौदी के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगी।  

ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में कई नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस टेस्ट में बनने वाले 7 बड़े रिकॉर्ड्स पर।

1. भारत ने अब तक ओवल के मैदान पर 12 मैच खेले हैं और उसे सिर्फ एक मैच में 1971 में जीत मिली थी जबकि इंग्लैंड ने इस मैदान पर 4 मैच जीते हैं। टीम इंडिया अगर पांचवां टेस्ट जीतती है तो ये उसकी ओवल मैदान पर 47 सालों में पहली जीत होगी।

2.विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में 544 रन बना चुके हैं जो दोनों टीमों की तरफ से सर्वाधिक हैं। कोहली को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए 88 रन की और जरूरत है, रिकॉर्ड 631 रन के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम है।

3. विराट कोहली अगर इस मैच में 59 रन और बना लेते हैं तो वह राहुल द्रविड़ (602) को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

4. अपना आखिरी टेस्ट खेलने जा रहे एलेस्टेयर कुक का ओवर में 1000 टेस्ट रन पूरा करने के लिए एक रन की जरूरत है, वह दो मैदानों पर ये कारनामा करने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ये उपलब्धि हासिल की थी।

5. इशांत शर्मा को इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज बनने के लिए 4 विकेट की जरूरत है, इशांत ने अब तक 11 मैचों में 40 विकेट लिए हैं और उनके पास कपिल देव (43) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। 

6.टेस्ट क्रिकेट का सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बनने के लिए जेम्स एंडरसन को सिर्फ 5 और विकेट की जरूरत है। एंडरसन ने अब तक 559 विकेट लिए हैं और उन्हें ग्लेन मैक्ग्रा (563) को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है। 

7. स्टुअर्ट ब्रॉड (431) को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला चौथा तेज गेंदबाज बनने के लिए चार विकेट की जरूरत है। उनसे आगे तब सिर्फ ग्लेन मैक्ग्रा (563), जेम्स एंडरसन और (559), कपिल देव) रह जाएंगे और वह रिचर्ड हैडली (431) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 

Open in app