Ind Vs Eng: दूसरे वनडे से पहले इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन को सता रहा है ये डर, टीम को दी नसीहत

भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर वनडे सीरीड में 1-0 की बढ़त बना ली है।

By विनीत कुमार | Published: July 13, 2018 3:21 PM

Open in App

नॉटिंघम, 13 जुलाई: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में वापसी करनी है तो चाइनामैन कुलदीप यादव के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। 

कुलदीप ने दो टी20 में 11 और कल पहले वनडे में छह विकेट लिये। मोर्गन ने कहा, 'हमें यह भांपना होगा कि कब वह अच्छी गेंद डाल रहा है। अभी तक हमने जिन दो मैदानों पर खेला है, वहां अच्छी टर्न मिलती है। लॉडर्स का मैदान भी कार्डिफ जैसा होगा तो हमें अपनी कमजोरियों से सबक लेना होगा। वह बेहतरीन गेंदबाज है और उसने हमारी कमजोरियां उजागर कर दी है। हमें उसके खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा।' 

उन्होंने कहा, 'हमने पिछले सत्र में ईश सोढी के खिलाफ खेला जो अच्छा स्पिनर है। इंग्लैंड के बाहर हमने टर्न लेती पिचों पर उसके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया लिहाजा यह कोई चिंता का विषय नहीं है।'

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng: क्या ये खिलाड़ी है 'क्रिकेट का नेमार'? चहल के गिरने के बाद ट्विटर पर आए ऐसे कमेंट्स

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडअयॉन मोर्गनकुलदीप यादवटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या