चेन्नई टेस्टः पहली पारी में 337 रन आउट भारतीय टीम, इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त

भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (छह) और शुभमन गिल (29) को तीसरे दिन के सत्र में गंवा दिया था। कप्तान विराट कोहली (11) और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (एक) भी जल्दी आउट हो गए थे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 8, 2021 12:29 IST2021-02-08T11:32:42+5:302021-02-08T12:29:17+5:30

india vs england chennai Indian team out by 337 runs in first innings England lead by 241 runs | चेन्नई टेस्टः पहली पारी में 337 रन आउट भारतीय टीम, इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त

डॉम बेस ने चार जबकि जिमी एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच ने दो-दो विकेट चटकाए। (file photo)

Highlightsपुजारा और पंत ने पांचवें विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी की थी।बुमराह ने 36 ओवर में 84 रन देकर तीन विकेट हासिल किये थे।ऋषभ पंत ने 91, वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली।

चेन्नईः पहले टेस्ट में भारतीय टीम का बुरा हाल है। भारत के टॉप बल्लेबाज असफल रहे। विराट कोहली, रहाणे, रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में निपट गए। 

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 337 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे जिससे भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 241 रन पीछे रही लेकिन इंग्लैंड ने फालोआन नहीं देने का फैसला किया।

भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कल ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन (46 रन पर दो विकेट), जोफ्रा आर्चर (75 रन पर दो विकेट) और जैक लीच (105 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

वाशिंगटन हालांकि अपने पहले टेस्ट शतक तक नहीं पहुंच पाए

स्थानीय खिलाड़ी वाशिंगटन हालांकि अपने पहले टेस्ट शतक तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने 138 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के मारे तथा अश्विन (31) के साथ सातवें विकेट के लिए 80 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वाशिंगटन उस समय क्रीज पर अकेले रह गए जब एंडरसन की गेंद पर बेन स्टोक्स ने स्लिप में शानदार कैच लपकते हुए भारत की पारी का अंत किया।

भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 91, वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से डॉम बेस ने चार जबकि जिमी एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और जैक लीच ने दो-दो विकेट चटकाए।

भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 257 रन बनाये थे और वह अभी इंग्लैंड से 321 रन पीछे है जिसने अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान जो रूट (218) के दोहरे शतक तथा डोमिनिक सिब्ली (87) और बेन स्टोक्स (82) के बड़े अर्धशतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 578 रन बनाये।

भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का स्कोर इस प्रकार रहा

इंग्लैंड पहली पारी: 578

भारत पहली पारी:

रोहित शर्मा का बटलर बो आर्चर 06

शुभमन गिल का एंडरसन बो आर्चर 29

चेतेश्वर पुजार का बर्न्स बो बेस 73

विराट कोहली का पोप बो बेस 11

अजिंक्य रहाणे का रूट बो बेस 01

ऋषभ पंत का लीच बो बेस 91

वाशिंगटन सुंदर नाबाद 85

रविचंद्रन अश्विन का बटलर बो लीच 31

शाहबाज नदीम का स्टोक्स बो लीच 00

इशांत शर्मा का पोप बो एंडरसन 04

जसप्रीत बुमराह का स्टोक्स बो एंडरसन 00

अतिरिक्त : 06

कुल : 95.5 ओवर में सभी विकेट खोकर: 337 रन

विकेट पतन: 1-19, 2-44, 3-71, 4-73, 5-192, 6-225, 7-305, 8-312, 9-323

गेंदबाजी:

एंडरसन 16.5-5-46-2

आर्चर 21-3-75- 2

स्टोक्स 6-1-16-0

लीच 24-5-105-2

बेस 26-5-76-4

रूट 2-0-14-0

एंडरसन ने इशांत शर्मा (04) को पवेलियन भेजा

रविवार को पंत की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने काफी रन लुटाने वाले लीच ने सुबह वाशिंगटन और अश्विन की साझेदारी को तोड़कर इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई। उनकी उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने अश्विन का कैच लपका। लीच ने इसके बाद शाहबाज नदीम (00) को स्लिप में स्टोक्स के हाथों कैच कराया जबकि एंडरसन ने इशांत शर्मा (04) को पवेलियन भेजा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से महत्वपूर्ण इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दो दिन भारतीय गेंदबाजों के संघर्ष करने के बाद दारोमदार बल्लेबाजों पर था लेकिन केवल पुजारा (73) और पंत (91) ही कुछ स्कोर बना पाये लेकिन ये दोनों भी तिहरे अंक तक नहीं पहुंच सके।

पुजारा का पिछले दो साल से चला आ रहा शतक का इंतजार पूरा नहीं हुआ

पुजारा का पिछले दो साल से चला आ रहा शतक का इंतजार पूरा नहीं हुआ जबकि पंत फिर से नर्वस नाइंटीज के शिकार बने। पुजारा दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से आउट हुए। डॉम बेस की शार्ट पिच गेंद पर उनका पुल शॉट शार्ट लेग पर खड़े क्षेत्ररक्षक के कंधे से टकराकर हवा में लहराकर आसान कैच में बदल गया।

इस तरह से आउट होने पर पुजारा की खीझ साफ दिख रही थी। पंत ने फिर से बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन बेस की गेंद ने उनके अनुमान से अधिक टर्न लिया और डीप कवर पर कैच लेने में गलती नहीं की। वह अपने 17 टेस्ट मैच के करियर में चौथी बार 90 रन के पार पहुंचने के बावजूद शतक पूरा नहीं कर पाये। 

Open in app