इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने गेंदबाजों को दिए टिप्स, बताया- कोहली के खिलाफ कैसे करें गेंदबाजी

India vs England: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम के खिलाड़ियों को विराट कोहली के खिलाफ आक्रामक होकर चुनौती देने को कहा है।

By भाषा | Updated: July 31, 2018 11:03 IST2018-07-31T11:03:46+5:302018-07-31T11:03:46+5:30

India vs England: Anderson, Broad will need to scissor Virat Kohli's feet: Michael VaughanAnderson and Broad will need to scissor Virat Kohli's feet, says Michael Vaughan | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने गेंदबाजों को दिए टिप्स, बताया- कोहली के खिलाफ कैसे करें गेंदबाजी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने गेंदबाजों को दिए टिप्स, बताया- कोहली के खिलाफ कैसे करें गेंदबाजी

बर्मिंघम, 31 जुलाई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम के खिलाड़ियों को विराट कोहली के खिलाफ आक्रामक होकर चुनौती देने को कहा है। टीम के लिए लगभग 10 साल तक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले 43 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि अनुभवी एलेस्टेयर कुक को निरंतरता दिखानी होगी और कप्तान जो रूट को अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा।

वॉन ने 'डेली टेलीग्राफ' के अपने कॉलम में लिखा है कि वह चाहेंगे कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरे। उन्होंने इंगलैंड के तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को विराट कोहली को फ्रंट फुट पर चुनौती पेश करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'हेडिंग्ले टेस्ट (पाकिस्तान के खिलाफ) से पहले मैंने उनकी आलोचना की थी। उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वे फिर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'

माइकल वॉन ने कहा, 'लंबें समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है। इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि वे एजबेस्टन में खेल रहे है। हम इस मैदान पर हारते नहीं है। ब्राड और एंडरसन को यहां गेंदबाजी करना पसंद है।'

वॉन ने कहा, कि आप उम्मीद करेंगे की ब्रॉड और एंडरसन कोहली को फ्रंट फुट पर चुनौती पेश करेंगे। लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंद करने के बाद सीधी गेंद डाल कर उसे परेशानी में डाल सकते हैं।

उन्होंने कहा, कि इंग्लैंड ने एकदिवसीय श्रृंखला में ऐसा किया है। वह ऑफ स्टंप के बाहर थोड़ें असहज रहते है। एंडरसन और ब्रॉड को लगातार वहीं गेंद डालनी होगी और उन्हें खेलने के लिए मजबूर करना होगा। अगर गेंद हवा में स्विंग हुई तो दोनों काफी खतरनाक होंगे।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app