Ind vs ENG: पहले वनडे में इंग्लैंड को झटका, भारत के खिलाफ टी20 जिताने वाले ये स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर

Alex Hales: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले वनडे से हुए बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 12, 2018 16:59 IST

Open in App

नॉटिंगम, 12 जुलाई: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स साइड इंजरी की वजह से भारत के खिलाफ गुरुवार को खेले जा रहे पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। नॉटिंगम के 29 वर्षीय खिलाड़ी हेल्स की जगह मिडिलसेक्स के बल्लेबाज डेविड मलान को टीम में शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में 58 रन की जोरदार पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले हेल्स का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है। हालांकि चोट के कारण टी20 सीरीज नहीं खेले बेन स्टोक्स के फिट होकर लौटने से उसे कुछ राहत जरूर मिलेगी।

एलेक्स हेल्स को बड़ी पारियां खेलने में माहिर बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के 481 रन बनाते हुए वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के दौरान 92 गेंदों में 147 रन रन ठोके थे। इसके अलावा दो साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के 3 विकेट पर 444 रन के स्कोर में भी हेल्स ने 171 रन की धुआंधार पारी खेली।

वनडे रैंकिंग में टॉप पर मौजूद दो टीमों भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। पहला मैच 12 जुलाई को ट्रेंटब्रिज में होगा, इसके बाद 14 जुलाई को लॉर्ड्स में दूसरा और 17 जुलाई को लीड्स में तीसरा वनडे खेला जाएगा।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडबेन स्टोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या