भारत-इंग्लैंड के दूसरे वनडे में रोमांटिक नजारा, मैच के बीच लड़के ने किया लड़की को प्रपोज, वीडियो वायरल

Marriage Proposal Lord's: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे के दौरान एक लड़की के लड़की को प्रपोज करने का वीडियो हुआ वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 15, 2018 12:01 PM

Open in App

लॉर्ड्स, 15 जुलाई: भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे के दौरान मैच के बीच स्टेडियम में एक रोमांटिक और मजेदार घटना हुई। जब भारत और इंग्लैंड की टीमें जीत के लिए जोर लगा रही थीं तो उस तनाव भरे पलों में अचानक ही कैमरा स्टैंड में मौजूद एक ऐसी जोड़ी पर जा टिका, जो जीवन भर का साथ निभाने का वादा ले रहे थे। 

कहावत है कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं लेकिन इस बार ये शायद लॉर्ड्स में बनी। मैच के दौरान ही स्टैंड में मौजूद एक लड़का लड़की को प्रपोज करने के लिए खड़ा होता है और मजेदार अंदाज में इस घटना का लाइव प्रसारण होता है। जब लड़का प्रपोज करने के लिए खड़ा होता है तो स्क्रीन पर थर्ड अंपायर के निर्णय के अंदाज में लिखा होता है 'डिसीजन पेंडिंग' और जब वह लड़की शादी के लिए हां कह देती है तो स्क्रीन पर लिखा होता है 'शी शेड यस।'

मैच के बीच में लड़के ने किया लड़की प्रपोज!

मैच के दौरान हुई इस रोमांटिक घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब शेयर की  गईं। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस रोमांटिक घटना का वीडियो शेयर किया है। इन दोनो को बधाई देते हुए लिखा है, 'बधाइयां चरन और पवन।' 

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng: रूट के शतक से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे में हराया, सीरीज में की वापसीइस रोमांटिक पल को देखकर आसपास मौजूद दर्शक तालियां बजाकर कपल का उत्साह बढ़ाते हैं और वे दोनों एकदूसरे को गले लगा लेते हैं। उसी दौरान मैदान में गेंदबाजी के लिए तैयार युजवेंद्र चहल भी ताली बजाते नजर आते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि वह भी इस घटना की तारीफ कर रहे हैं। 

पढ़ें: लॉर्ड्स में फैंस के निशाने पर आए धोनी, आउट हुए तो मनाई गई खुशी, कोहली ने किया माही का बचावलॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने जो रूट के शतक की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 322 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 86 रन से जोरदार जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। तीसरा और आखिरी वनडे 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीएमएस धोनीयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या