IND vs ENG, 3rd Test: रविचंद्रन अश्विन ने झटके 400 टेस्ट विकेट, इस मामले में बने नंबर-2

रविचंद्रन अश्विन ने 10 साल के अंदर टेस्ट क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ दी है। उन्होंने सबसे तेज 400 शिकार के मामले में दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 25, 2021 06:15 PM2021-02-25T18:15:01+5:302021-02-25T18:48:35+5:30

India vs England, 3rd Test: Ravichandran Ashwin takes 400 Test wickets, Become 2nd Fastest Bowler | IND vs ENG, 3rd Test: रविचंद्रन अश्विन ने झटके 400 टेस्ट विकेट, इस मामले में बने नंबर-2

रविचंद्रन अश्विन 400 टेस्ट शिकार करने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट जारी।रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में पूरे किए 400 टेस्ट विकेट।रविचंद्रन अश्विन सबसे कम मैचों में इस मुकाम को छूने वाले दूसरे गेंदबाज।

India vs England, 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिग्गजों की फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली। रविचंद्रन अश्विन 400 टेस्ट शिकार करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा अनिल कुंबले, कपिल देव और हरभजन सिंह कर चुके थे।

रविचंद्रन अश्विन इस मामले में बने नंबर-2

रविचंद्रन अश्विन सबसे तेज 400 टेस्ट शिकार करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। मुथैया मुरलीधरन ने 72 मैचों में इस आंकड़े को छुआ था, जबकि अश्विन को यहां तक पहुंचने में 77 मैच लगे।

सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट:

72 मुथैया मुरलीधरन
77 रविचंद्रन अश्विन
80 रिचर्ड हेडली / डेल स्टेन
84 रंगना हेराथ
85 अनिल कुंबले

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय-

619 विकेट - अनिल कुंबले 
434 विकेट - कपिल देव
417 विकेट - हरभजन सिंह
401 विकेट - रविचंद्रन अश्विन

जोफ्रा आर्चर को रविचंद्रन अश्विन ने बनाया 400वां टेस्ट शिकार

साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 23.2 ओवर में जोफ्रा आर्चर को पगबाधा आउट कर इस मुकाम को छुआ। इस गेंदबाज ने पहली पारी में महज 26 रन देकर 3 विकेट झटके थे।

अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें और भारत के चौथे गेंदबाज बन गये हैं। वह छठे स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 विकेट लिये हैं। अश्विन ने 29 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट और सात बार मैच में दस या इससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने अपनी भारत में 46 मैचों में 277 और विदेशों में 31 मैचों में 123 विकेट हासिल किए हैं। उपमहाद्वीप की अनुकूल परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी की तूती बोली है। उन्होंने अपने 317 विकेट भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में लिये हैं।

Open in app