Ind Vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड 317 पर सिमटा, भारत ने 203 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में की वापसी

India Vs England, 3rd Test, Day 5 Live updates: नॉटिंघम में जारी तीसरे टेस्ट के पांचवें का लाइव अपडेट

By विनीत कुमार | Published: August 22, 2018 03:03 PM2018-08-22T15:03:39+5:302018-08-22T15:52:09+5:30

india vs england 3rd test live score update and blog day 5 at nottingham | Ind Vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड 317 पर सिमटा, भारत ने 203 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में की वापसी

भारत Vs इंग्लैंड (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नॉटिंघम, 22 अगस्त: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 203 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है। इंग्लैंड के सामने 521 का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम दूसरी पारी में 317 रनों पर सिमट गई। इसी के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से वापसी करने में कामयाब हो गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आदिश राशिद 55 गेंदों पर 30 रन और जेम्स एंडरसन 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर खेल रहे थे। चौथे दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। जसप्रीत बुमराह ने 85 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि इशांत शर्मा को दो सफलता मिली। मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या भी एक-एक विकेट निकालने में सफल रहे। 

India Vs England 3rd Test Live update

- दिन के तीसरे ओवर में जेम्स एंडरसन (11) आउट। अश्विन ने लिया विकेट। इंग्लैंड की 203 रनों से हार।

- इंग्लैंड का स्कोर- 313/9

- पांचवें दिन का खेल शुरू। हार्दिक पंड्या डाल रहे हैं पहला ओवर। भारत को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत।

- दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा खेल। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जेम्स एंडरसन ने 16 गेंदों पर 8 रन और आदिल राशिद ने 55 गेंदों पर 30 रन बना लिये हैं। इंग्लैंड का स्कोर- 311/9

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत:विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, ओली पोप, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

Open in app